देहरादून। तीसरा द हैरिटेज स्कूल आमंत्रण अंतर विद्यालय जूनियर एवं सीनियर बालक टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 के इस अवसर पर जूनियर वर्ग में पहला व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी और द ओएसिस स्कूल के युवराज विश्वकर्मा के बीच खेला गया। मैच में द हैरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी ने 3-1 के सेट स्कोर से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
यहां द हैरिटेज स्कूल न्यू रोड के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत जूनियर वर्ग में दूसरा व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच डीएसबी ऋषिकेश के लक्ष्य असवाल और द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा के बीच खेला गया। मैच द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा ने 3-1 के सेट स्कोर से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
मैच के सीनियर वर्ग में पहला व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल के युवराज चौधरी और श्रीराम सेंटेनियल स्कूल के निवेदित बोरा के बीच खेला गया। मैच श्री राम सेंटेनियल स्कूल के निवेदित बोरा ने 3-0 के सेट स्कोर से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस दौरान सीनियर वर्ग में दूसरा व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी और डीएसबी ऋषिकेश के अनीश राणा के बीच खेला गया। मैच में द हैरिटेज स्कूल के अनुभवी खिलाड़ी अधिराज चौधरी ने संघर्षपूर्ण मैच में 3-2 के सेट स्कोर से मैच जीत लिया और फाइनल के लिए अपनी जगह सुरक्षित कर ली।
इस अवसर इससे पूर्व जूनियर वर्ग में द ओएसिस स्कूल और द टोंस ब्रिज स्कूल के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस अवसर पर द ओएसिस स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जूनियर वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच डीएसबी ऋषिकेश और द तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया।
इस दौरान मैच डीएसबी ऋषिकेश ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सीनियर वर्ग में तीसरा मैच वैल्हम ब्वॉयज स्कूल और सेंट जॉर्ज कॉलेज के बीच खेला गया। मैच में वैल्हम ब्वॉयज स्कूल ने 3-2 के सेट स्कोर के साथ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस दौरान सीनियर वर्ग में चौथा मैच डीएसबी ऋषिकेश और द ओएसिस स्कूल के बीच खेला गया। मैच में द ओएसिस स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डाक्टर अंजू त्यागी, कनिष्ठ काउंसलर सारिका जैन सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- काली फ़िल्म, विधायक का बोर्ड तथा हूटर लगे संदिग्ध वाहन के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्यवाही
- राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
- पिता के बाद पढ़ाई पर संकट, डीएम की पहल से चित्रा को मिला बी.कॉम (ऑनर्स) में तुरंत दाख़िला
- मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू
- घनसाली PHC पिलखी को उप जिला चिकित्सालय बनाने के प्रस्ताव को सीएम की मंजूरी
- मुख्य सचिव ने डीरेगुलेशन उपायों की समीक्षा बैठक ली
- दोनों मंडलों में स्प्रिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन की तैयारी तेज़, सीएम धामी ने अधिकारियों को रोडमैप जल्द सौंपने के निर्देश
- सड़क सुरक्षा परिषद बैठक: सीएम धामी के सख्त निर्देश, दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस इलाज व पहाड़ी इलाकों में सघन चेकिंग
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को किया संबोधित
- मंत्री के निर्देश पर आदमखोर बाघ को मारने के लिए शूटर तैनात
Wednesday, November 19

