देहरादून। तीसरा द हैरिटेज स्कूल आमंत्रण अंतर विद्यालय जूनियर एवं सीनियर बालक टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 के इस अवसर पर जूनियर वर्ग में पहला व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी और द ओएसिस स्कूल के युवराज विश्वकर्मा के बीच खेला गया। मैच में द हैरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी ने 3-1 के सेट स्कोर से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
यहां द हैरिटेज स्कूल न्यू रोड के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत जूनियर वर्ग में दूसरा व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच डीएसबी ऋषिकेश के लक्ष्य असवाल और द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा के बीच खेला गया। मैच द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा ने 3-1 के सेट स्कोर से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
मैच के सीनियर वर्ग में पहला व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल के युवराज चौधरी और श्रीराम सेंटेनियल स्कूल के निवेदित बोरा के बीच खेला गया। मैच श्री राम सेंटेनियल स्कूल के निवेदित बोरा ने 3-0 के सेट स्कोर से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस दौरान सीनियर वर्ग में दूसरा व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी और डीएसबी ऋषिकेश के अनीश राणा के बीच खेला गया। मैच में द हैरिटेज स्कूल के अनुभवी खिलाड़ी अधिराज चौधरी ने संघर्षपूर्ण मैच में 3-2 के सेट स्कोर से मैच जीत लिया और फाइनल के लिए अपनी जगह सुरक्षित कर ली।
इस अवसर इससे पूर्व जूनियर वर्ग में द ओएसिस स्कूल और द टोंस ब्रिज स्कूल के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस अवसर पर द ओएसिस स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जूनियर वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच डीएसबी ऋषिकेश और द तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया।
इस दौरान मैच डीएसबी ऋषिकेश ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सीनियर वर्ग में तीसरा मैच वैल्हम ब्वॉयज स्कूल और सेंट जॉर्ज कॉलेज के बीच खेला गया। मैच में वैल्हम ब्वॉयज स्कूल ने 3-2 के सेट स्कोर के साथ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस दौरान सीनियर वर्ग में चौथा मैच डीएसबी ऋषिकेश और द ओएसिस स्कूल के बीच खेला गया। मैच में द ओएसिस स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डाक्टर अंजू त्यागी, कनिष्ठ काउंसलर सारिका जैन सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- नैनीताल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की लापरवाही पर 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
- सेलाकुई में एसी कंपनी पर छापा, 1.85 करोड़ रुपये का गोलमाल उजागर; जांच जारी
- ऋषिकेश में एमडीडीए की कार्रवाई – 11 अवैध बहुमंजिला इमारतें सील, पहले दिए थे नोटिस
- NARI-2025 रिपोर्ट में देहरादून टॉप-10 असुरक्षित शहरों में, गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा सरकार को घेरा
- सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
- सीएम घोषणा के अनुरूप प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किये राहत राशि के चेक
- अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी – सीएम
- तनाव से मुक्ति के लिए प्राकृतिक चिकित्सा जरूरी-स्वरूप
- एसटीएफ की कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज, बैंक चेकबुक, पैन-आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
- रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि: भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत
Sunday, August 31