आज दिनांक 7. 5 .2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड, विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शानदार गीतों, नृत्य- प्रस्तुतियां, नृत्य नाटकों तथा योगासनों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन० के० जोशी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। परिसर के निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स और क्रीडा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां के लिए छात्रों और छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक समिति की निदेशक प्रोफेसर हेमलता मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। परिसर निदेशक प्रोफेसर एम०एस० रावत ने अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति प्रोफेसर एन० के० जोशी ने राष्ट्रीय स्तर पर क्रीडा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष पारितोषिक की घोषणा की। कार्यक्रम के आयोजन में संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ शिखा मंमगाईं तथा संगीत विभाग के सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का प्रभावपूर्ण संचालन प्रोफेसर संगीता मिश्रा तथा प्रोफेसर अरुणा सूत्रधार ने किया।
समापन के अवसर पर प्रोफेसर हेमलता मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर दिनेश शर्मा प्रोफेसर पूनम पाठक प्रोफेसर अधीर कुमार, प्रोफेसर नीता जोशी, डॉक्टर अशोक मंदोला, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी पुष्कर गोढ़,प्रो० सुरमान आर्य आदि उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- देश की मौजूदा राजनीति में न्यायपालिका की भूमिका महत्त्वपूर्ण
- राज्य निर्वाचन आयोग ने किया स्पष्ट: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नहीं जारी हुआ कोई कार्यक्रम
- किसानों के लिए बड़ी खबर! 20 जून को आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त
- 3000 रुपये से ज्यादा के यूपीआई पेमेंट पर लगेगा चार्ज?
- सपाट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 56 अंक ऊपर, निफ्टी 25,164 पर
- स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की चौथी पुण्य तिथि पर प्रदेश कांग्रेस ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
- छात्र गुटों के आपसी संघर्ष में हुई फायरिंग की घटना में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
- “मानवता की मिसाल: बिछड़े नाबालिग को दून पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, परिजनों ने जताया आभार”
- बड़ा फैसला…शराब पर सेस से बेसहारा बच्चों व निराश्रित महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद
- जांच करने पहुंची विजिलेंस, नगर निगम में घंटों खंगाले दस्तावेज, पटवारी से भी पूछताछ
Sunday, June 15