उद्यमिता विकास कार्यक्रम की तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड पौडी (कंडोलिया )में आज दिनांक 29 जनवरी 2025 को किया गया,
उद्यामिता विकास कार्यक्रम में डॉक्टर अलका पांडे परीक्षेत्रीय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड पौड़ी गढ़वाल उपस्थिति रही, साथ ही कार्यशाला में प्रधान सहायक राकेश कुमार खादी बोर्ड, और साथ ही जिलाउद्योग के असिस्टेंट मैनेजर बृजेन्दर जी उपस्थित रहे,डॉ अलका पाण्डे ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया, और इस कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं प्रतिभागियों को आज सफलता पूर्वक प्रशिक्षण समाप्त करने पर धयावाद प्रेषित किया l इस उद्यमिता कार्यक्रम में युवाओं एवं महिलाओं में शिक्षा के साथ-साथ उद्यमिता को अभिप्रेरित कर उन्हें सुखद भविष्य उपलब्ध कराना था l इस प्रशिक्षण का लक्ष्य है कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने की प्रतिभा को निखारते हुए उन्हें रोजगारपरक विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर,उन्हें योजनाओं जोड़कर लाभान्वित किया जा सके l
प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने बताया कि उनको आज स्वरोजगार सम्बन्धी जानकारी के साथ साथ बैंको में होने वाली प्रक्रिया की भी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, साथ ही 5 प्रतिभागीयों ने msy (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ) से लाभ लेते हुए खादी बोर्ड से आवेदन भी भर दिया है, इनके आवेदन ugb एजेंसी चौक के मैनेजर देवली जी द्वारा स्वीकृत कर वितरित किये जायेंगे,प्रतिभागियों द्वारा बताया की ऐसी कार्यशाला का समय समय पर विभाग द्वारा आयोजन होता रहना चाहिए जिससे युवाओं का मार्गदर्शन होता रहे
विभागीय योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ प्रतिभागियों को, विभाग द्वारा आवेदन भरने, या स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन कि आवश्यकता होंगी विभाग सदैव तत्पर रहेगा,
सभी ने अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के अनुभव साझा किये और समापन का सफल समापन प्रमाण पत्र वितरण द्वारा हुआ
अंत में राकेश कुमार जी द्वारा सबको धन्यवाद प्रेषित किया गया
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे व गनर पर पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट का आरोप
- उत्कृष्ट कार्य पर डीएम सविन बंसल को राज्य आंदोलनकारी मंच का ‘मित्र सम्मान
- उत्तराखंड: 8 हज़ार साल पुरानी मानव उपस्थिति का सबसे बड़ा प्रमाण
- सिद्ध पीठ कालीमठ की देवरा यात्रा 7 से
- आईजीएनसीए अध्यक्ष राम बहादुर राय की सीएम धामी से मुलाकात, उत्तराखंड की कला-संस्कृति के संवर्धन पर चर्चा
- भारत दर्शन भ्रमण: सीएम धामी ने मेधावी छात्रों से की मुलाकात
- CM धामी ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट; एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच व सड़कों के रखरखाव पर रखे सुझाव
- सीएम धामी से बार एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात, मांगों पर कार्रवाई के निर्देश
- सीएम धामी से आंगनबाड़ी संगठन की शिष्टाचार भेंट
- यूपीईएस दीक्षांत 2025 सम्पन्न: 5 दिवसीय समारोह में 107 मेडल व सम्मान प्रदान
Tuesday, November 18

