देहरादून।
उत्तराखंड में 28 नए स्मॉल हाइड्रो प्रोजेक्ट को ग्रीन सिग्नल मिल गया है । आपको बता दे कि इनसे 446 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इससे बिजली उपभोक्ताओं को भी कुछ राहत मिलेगी। जिसको लेकर 261 मेगावाट के 14 प्रोजेक्ट आवंटित हो चुके हैं। वहीं, 165 मेगावाट के 14 प्रोजेक्ट आवंटित करने की तैयारी है। बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर विवादों, कानूनी उलझन के बाद राज्य सरकार का फोकस अब छोटी परियोजनाओं पर है। उत्तराखंड 2164 मेगावाट के 22 बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहा है। इन पर फैसला होने से पहले सरकार ने छोटी परियोजनाओं की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
वही दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली दौरे में हाइड्रो प्रोजैक्ट स्थापित करने पर केंद्र से मिले रिस्पोंस के आधार पर वो खासा उत्साहित है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बड़ी संख्या में केंद्र से हमारे प्रोडक्ट स्वीकृत हो रहे हैं,लेकिन कुछ ऐसे प्रोजेक्ट जो न्यायालय में लंबित है या किसी और कर्म से समिति नहीं बन पा रही। ऐसे में उन सभी पर सहमति बनेगी ऊर्जा के क्षेत्र में भी राज्य नंबर वन बनेगा और अपनी जरूरत के अनुपात में अधिक बिजली उत्पादन करेगा।
बाइट- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड