आज दिनांक 7. 5 .2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड, विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शानदार गीतों, नृत्य- प्रस्तुतियां, नृत्य नाटकों तथा योगासनों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन० के० जोशी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। परिसर के निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स और क्रीडा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां के लिए छात्रों और छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक समिति की निदेशक प्रोफेसर हेमलता मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। परिसर निदेशक प्रोफेसर एम०एस० रावत ने अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति प्रोफेसर एन० के० जोशी ने राष्ट्रीय स्तर पर क्रीडा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष पारितोषिक की घोषणा की। कार्यक्रम के आयोजन में संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ शिखा मंमगाईं तथा संगीत विभाग के सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का प्रभावपूर्ण संचालन प्रोफेसर संगीता मिश्रा तथा प्रोफेसर अरुणा सूत्रधार ने किया।
समापन के अवसर पर प्रोफेसर हेमलता मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर दिनेश शर्मा प्रोफेसर पूनम पाठक प्रोफेसर अधीर कुमार, प्रोफेसर नीता जोशी, डॉक्टर अशोक मंदोला, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी पुष्कर गोढ़,प्रो० सुरमान आर्य आदि उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- देहरादून: महेंद्र भट्ट दूसरी बार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुने गए, आठ वरिष्ठ नेताओं बने राष्ट्रीय परिषद सदस्य
- ओलंपिक 2036 को लक्ष्य, देश को खेल महाशक्ति बनाने के लिए राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को कैबिनेट की मंज़ूरी
- उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, छह जुलाई तक भारी बारिश-बाढ़ की आशंका
- मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
- सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
- धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बन रहा है फार्मा हब
- कैंपा शासी निकाय की बैठक: मुख्यमंत्री धामी ने दिया जल स्रोत संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान को गति देने का निर्देश
- यूपीसीएल की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दी कार्ययोजना तैयार करने और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के निर्देश
- श्रीमद्भागवत ने आंतरिक शांति, समाधान और आत्म-साक्षात्कार का मार्ग दिखाया – मुख्यमंत्री
- धामी देंगे खिलाड़ियों को सौगात, और फलेंगे फूलेंगे खेल
Tuesday, July 1