राजभवन में हर साल आयोजित होने वाला वसंतोत्सव इस वर्ष दिनांक 7 से 9 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। आज राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से नि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यहां निर्णय लिया गया। राज्यपाल ने कहा कि इस आयोजन अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसके प्रचार प्रसार को व्यापक किया जाए, ताकि प्रदेश के पुष्प उत्पादकों और महिला स्वयं सहायता समूह को इससे अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने वसंत उत्सव के माध्यम से फूल उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही उत्तराखंड के सगंध पौधों के प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि पुष्प प्रदर्शनी को व्यावसायिक गतिविधियों से जोड़ने हेतु, यहां के पुष्पों की न केवल प्रदेश में बल्कि देश भर में मार्केटिंग की संभावनाओं को तराशा जाए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से आईएचएम और जीएमवीएन के सहयोग से फूड कोर्ट की व्यवस्था की जाए। फूड कोर्ट में विशेष रूप से पारंपरिक मोटे अनाज (मिलेट)आधारित व्यंजनों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि वसंतोत्सव के माध्यम से शहद उत्पादन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय को विशेष स्टॉल लगाने की निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने आयोजन के दौरान फीडबैक सिस्टम लागू करने पर भी जोर दिया, जिससे लोगों के सुझाव प्राप्त कर इस आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। राज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वसंतोत्सव 2025 की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जाए। योग, जूडो और मार्शल आर्ट से संबंधित प्रदर्शन भी इस दौरान आयोजित होंगे। वसंतोत्सव में 5 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न अनाथालयों में रहने वाले बच्चों, दिव्यांग बच्चों तथा रैग पिकर्स बच्चों को भी शामिल किया जाएगा। वसंतोत्सव मे पहली बार लिलियम प्रदर्शनी की प्रतियोगिता भी शामिल किया गया है, जिसके लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं हर वर्ष की भांति वेजिटेबल गार्डनिंग, बोनसाई गार्डनिंग, हाइड्रोपोनिक खेती, टेरेरियम और शहर प्रसंस्करण से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। व्यावसायिक, निजी पुष्प उत्पादकों सहित विभिन्न सरकारी उद्यानों की पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, पुष्प आधारित रंगोली प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं हेतु विभिन्न श्रेणियों की कई प्रतियोगिताएं प्रस्तावित है, जिनमें कट फ्लावर, पॉटेड प्लांट, अरेंजमेंट ,लूज फ्लावर, अरेंजमेंट हैंगिंग पोट्स जैसी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ऑन द सपोर्ट फोटोग्राफी भी आयोजित होगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- देश की मौजूदा राजनीति में न्यायपालिका की भूमिका महत्त्वपूर्ण
- राज्य निर्वाचन आयोग ने किया स्पष्ट: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नहीं जारी हुआ कोई कार्यक्रम
- किसानों के लिए बड़ी खबर! 20 जून को आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त
- 3000 रुपये से ज्यादा के यूपीआई पेमेंट पर लगेगा चार्ज?
- सपाट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 56 अंक ऊपर, निफ्टी 25,164 पर
- स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की चौथी पुण्य तिथि पर प्रदेश कांग्रेस ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
- छात्र गुटों के आपसी संघर्ष में हुई फायरिंग की घटना में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
- “मानवता की मिसाल: बिछड़े नाबालिग को दून पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, परिजनों ने जताया आभार”
- बड़ा फैसला…शराब पर सेस से बेसहारा बच्चों व निराश्रित महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद
- जांच करने पहुंची विजिलेंस, नगर निगम में घंटों खंगाले दस्तावेज, पटवारी से भी पूछताछ
Sunday, June 15