*अब प्रदेश भर में जमीनों की रजिस्ट्री होगी पेपरलेस: प्रेमचंद*
अब प्रदेश भर के रजिस्ट्री कार्यालयों में जमीन संबंधित रजिस्ट्री पेपरलेस व्यवस्था के अंतर्गत संचालित की जाएगी। सरकार ने इस संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। कैबिनेट से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद यह सुविधा प्राप्त हो सकेगी यह जानकारी वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।
वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में स्टांप एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत लेख पत्रों की रजिस्ट्री के उपरांत स्कैंड कॉपी को कार्यालय में अनुरक्षित करने की व्यवस्था विद्यमान थी तथा मूल लेख पत्रों को पक्षकारों को वापस किए जाने की व्यवस्था को तकनीकी रूप से उन्नत किये जाने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसमें चरणबद्ध तरीके से सुधार के लिए पूरी व्यवस्था पेपर लेस किए जाने का सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है। जिसमें पेपरलेस रजिस्ट्रेशन, आधार प्रमाणीकरण, वर्चुअल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2025 का प्रस्ताव बनाए जाने का सरकार द्वारा निर्णय लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद भी विलेखों में पंजीकरण के लिए पक्षकार अपने ही स्थान से लेखपत्रों को तैयार कर ऑनलाइन लिंक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकेगा। इसके अलावा स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेगा।
उन्होंने बताया कि पक्षकारों के पास यह सुविधा भी रहेगी कि सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में स्वयं उपस्थित होकर अथवा वीडियो केवाईसी के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद संबंधित सब रजिस्ट्रार भी विलेखों में वर्णित तथ्यों का परीक्षण करने के बाद डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से प्रक्रिया पूर्ण करेंगे और व्हाट्सएप तथा ईमेल के जरिए तत्काल पक्षकार को प्रेषित भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया को आधार प्रमाणीकरण से भी इंटरलिंक किया जाएगा। ताकि जन सुविधा के साथ-साथ पारदर्शिता को बढ़ावा मिले तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके। इस व्यवस्था के लागू होने से रजिस्ट्री प्रक्रिया में हो रहे फर्जीवाड़े को भी रोका जा सकेगा।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- आंगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं पर प्रदेश के बच्चों का भविष्य संभालने की जिम्मेदारी- रेखा आर्या
- Big breaking :-आठ सीमावर्ती गांवों के 882 घरों में होगा उजियारा, आईटीबीपी के 43 आउटपोस्ट भी होंगे रोशन
- Big breaking :-48 दिन की केदारनाथ यात्रा में 300 करोड़ का कारोबार, प्रतिदिन 24 हजार श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे
- Big breaking :-उत्तराखंड: कड़ी सुरक्षा के बीच दून पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, आज विभिन्न परियोजनाओं का करेंगी उद्घाटन
- Big breaking :-युवक ने अपने जन्मदिन के दिन ही गोली मार कर की आत्महत्या
- Big breaking :-धामी सरकार ने बम्पर कर डाले IAS और PCS के तबादले देखिए list
- उत्तराखण्डस्वास्थ्य महकमे में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य: डॉ धन सिंह रावत।
- सीबीसी देहरादून ने योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री के निर्देश पर 30 जून को बाढ़ से निपटने की मॉक ड्रिल, प्रभावित इलाकों में होगा रियल टाइम अभ्यास
- रिखणीखाल करंट हादसे में अवर अभियंता, उपखण्ड अधिकारी और अधिशासी अभियंता सस्पेंड
Friday, June 20