शहर के अंदर नहीं रूक रही गौ हत्याएं गौ हत्यारो में किसी प्रकार का भी कानून का भय नहीं मौके बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने पुलिस से हुई तीखी नोक झोंक विकास वर्मा ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते पटेल नगर , बसंत विहार और प्रेम नगर थाना क्षेत्र में लगातार गौ हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं दे रहा को हत्यारे बेखौफ कहीं भी किसी भी हिंदू आबादी के अंदर गोवंशों को काट दे रहे है आज भी
गौ पालक लालिता रानी के घर से गोवंश चुराकर उन्हें वहीं पास के चाय बागान में काट दिया गया जिसमें पुलिस में शिकायती पत्र देने पर उनसे गोवंश चोरी होने का शिकायती पत्र लिखवाया गया जबकि वहीं के पास के चाय बागान में उनके पालतू गोवंश को को हत्यारे ने काट दिया था जिसमें मौके पर उधड़ी खाल गाय के कटेसिर, व गले का पट्टा वह उनके गले में पड़ी मोतियों की माला चाय बागान में पड़ी मिली पुलिस गौ हत्या के मामलों को छुपाने का प्रयास कर रही है जबकि को हत्यारे ऐसे ही पालतू गोवंशों को किसी भी सुनसान क्षेत्र में लिया कर काट देते हैं एवं वह मांस को लोहियानगर,ब्रह्मपुरी चमनपुरी वह अन्य मुस्लिम क्षेत्रों में बेच देते हैं और सड़कों पर लगे हुए मीट मांस के मुस्लिम ठेलों पर बेचा जा रहा है । और पुलिस पूरी तरह से अनभिज्ञ और मौन है । विगत दिवस गोवंश कटान को मौके पर ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था जिसमें मौके से गौ हत्यारे फरार हो गए थे उस जांच को भी पुलिस के द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दी गई कहीं ना कहीं देहरादून शहर मैं संप्रदाय एक तनाव पैदा करने वाले इन को हथियारों को किन लोगों का संरक्षण है जो वह किसी प्रकार का भी कानून का भय नहीहै
उन्हें पता है कि लगातार वह पकड़े जाने के बाद शीघ्र ही कमजोर विवेचना के चलते थाने चौकी और न्यायालय से बाहर आ जाते हैं जांच विवेचना पुलिस के द्वारा लापरवाही के साथ की जाती है मौके पर चक्का जाम की स्थिति आने पर वरिष्ठ अधीक्षक महोदय के अवशेष पर की 24 घंटे के अंदर सख्त से सख्त कार्रवाई गिरफ्तार कर गौ कटान करने वालों पर की जाएगी उसके बाद क्षेत्र के ग्रामीण व संगठन के कार्यकर्ता सभी लोग मौके से हटे उपस्थित लोगों में जोंटी शर्मा, शरद सक्सेना ,विहिप विशाल चौधरी बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा, हर्षित सिंगल, अजय निषाद, सचिन व अन्य सैकड़ो ग्रामीण मौके पर इकट्ठे रहे
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- फॉरेस्ट विभाग में बड़ा फेरबदल, टेरिटोरियल-नॉन टेरिटोरियल सिस्टम खत्म कर 10 डिवीजन घटाने की तैयारी
- दून में फर्जी डिफेंस लेबल वाली शराब पकड़ी, 18 पेटी बरामद – एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
- उत्तराखण्ड के लिए व्यापक डिजास्टर मैनेजमेंट पॉलिसी बनाई जाए
- सांस अभियान 2025-26’ हुआ शुरू — हर बच्चे की सेहत के लिए मुख्यमंत्री धामी का संकल्प
- “उत्तराखंड बना खेल और पर्यावरण संरक्षण का अग्रदूत-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी”
- मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 81.52 करोड की वित्तीय स्वीकृति
- ऊखीमठ ने पीएम मोदी को ओंकारेश्वर मंदिर की प्रतिकृति भेंट करने पर सीएम धामी का जताया आभार
- सीएम धामी ने ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव का किया शुभारंभ, कहा—“बच्चे हैं भविष्य के कर्णधार”
- मुख्यमंत्री को सौंपा प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर मिले व्यापार सुधार कार्य योजना के तहत टॉप अचीवर्स पुरस्कार।
- मुख्यमंत्री ने किया औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के शासनादेशों के संकलन का विमोचन
Friday, November 14

