देहरादून। तृतीय द हैरिटेज स्कूल आमंत्रण अंतर विद्यालय जंटर एवं वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस टूर्नामेंट-2025 का उद्घाटन मैच वरिष्ठ वर्ग में श्रीराम सेंटेनियल स्कूल एवं कारमन स्कूल डालनवाला के बीच खेला गया और यह मैैच श्रीराम सेंटेनियल स्कूल ने 3-1 से सेट जीतकर मैच जीत लिया। वरिष्ठ बालक वर्ग का मैच हेरिटेज स्कूल एवं एशियन स्कूल के बीच खेला गया। इस अवसर पर स्कूल ने मैच को द हैरिटेज स्कूल के सेट स्कोर 3-0 से जीत लिया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के परिसर में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत पूल सी में वरिष्ठ बालकों की टीम स्पर्धा में आर्यन स्कूल एवं सेंट कबीर अकादमी के बीच मैच खेला गया, आर्यन स्कूल ने 3-0 से सेट जीतकर मैच जीत लिया। पूल डी में वरिष्ठ बालक वर्ग का मैच हेरिटेज स्कूल एवं एशियन स्कूल के बीच खेला गया। इस अवसर पर स्कूल ने मैच को द हैरिटेज स्कूल के सेट स्कोर 3-0 से जीत लिया। पूल ए के सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ अकादमी और तुला इंटरनेशनल स्कूल के बीच मैच खेला गया। सेंट जोसेफ अकादमी ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीत लिया।
सीनियर वर्ग का अंतिम मैच आज डीएसबी, ऋषिकेश और कर्नल ब्राउन स्कूल के बीच खेला गया। डीएसबी, ऋषिकेश ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीत लिया। जूनियर वर्ग में पहला मैच द एशियन स्कूल और डीएसबी, ऋषिकेश के बीच खेला गया। डीएसबी, ऋषिकेश ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीता। जूनियर वर्ग में अगला मैच दून प्रेसीडेंसी स्कूल और जूला इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया, तुला इंटरनेशनल स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीता।
इस अवसर पर जूनियर वर्ग में तीसरा मैच टोंस ब्रिज स्कूल और श्री राम सेंटेनियल स्कूल के बीच खेला गया। टोंस ब्रिज स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीता। इससे पूर्व स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी एवं विद्यालय काउंसलर चारू चौधरी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में शहर के पंद्रह प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डाक्टर अंजू त्यागी, कनिष्ठ काउंसलर सरिता जैन सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- देहरादून: महेंद्र भट्ट दूसरी बार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुने गए, आठ वरिष्ठ नेताओं बने राष्ट्रीय परिषद सदस्य
- ओलंपिक 2036 को लक्ष्य, देश को खेल महाशक्ति बनाने के लिए राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को कैबिनेट की मंज़ूरी
- उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, छह जुलाई तक भारी बारिश-बाढ़ की आशंका
- मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
- सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
- धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बन रहा है फार्मा हब
- कैंपा शासी निकाय की बैठक: मुख्यमंत्री धामी ने दिया जल स्रोत संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान को गति देने का निर्देश
- यूपीसीएल की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दी कार्ययोजना तैयार करने और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के निर्देश
- श्रीमद्भागवत ने आंतरिक शांति, समाधान और आत्म-साक्षात्कार का मार्ग दिखाया – मुख्यमंत्री
- धामी देंगे खिलाड़ियों को सौगात, और फलेंगे फूलेंगे खेल
Tuesday, July 1