उत्तराखंड राज्य मे पहली बार आयोजित 38वे नेशनल गेम्स आयोजित हो रहे है जिसमें 35 विभिन्न खेल, 10000 से अधिक खिलाडी समस्त राज्यों से, उत्तराखंड के 8 जिलों मे और 12 शहरों मे आयोजित हो रहे है और बहुत ही बेहतरीन आयोजन चल रहा है इसी दौरान डॉ विरेन्द्र सिंह रावत खेलो के कोर्डिनेटर बनकर देख रहे है समस्त खेलो को, डॉ रावत ने बताया की बेहतरीन आयोजन चल रहा खिलाड़ियों को खेलने की, रहने की, खाने की, आने जाने की बेहतरीन व्यवस्था है खिलाडीयों के लिए डांस, मौली संवाद आदि बेहतरीन कार्यक्रम भी रखे हुवे है जिससे उत्तराखंड के समस्त स्कूल, इंस्टिट्यूट, कॉलेज के बच्चे खूब एन्जॉय कर रहे है और प्रतियोगिता को देख रहे है और बहुत कुछ सिख रहे है सबको सम्मान मिल रहा है वर्ल्ड क्लास ग्राउंड बने हुवे है
डॉ रावत पूर्व फुटबाल नेशनल खिलाडी, नेशनल कोच और रेफरी है उन्होने बताया की हमारे समय पर ये सुविधा नहीं थी लेकिन समय बदला और आज खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा मिल रही है, डॉ रावत 26 से राज्य खेल फुटबाल की गरीब बच्चों को फुटबाल की कोचिंग दे रहे है और 14 साल से देहरादून फुटबाल एकेडमी चला रहे है और खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर पंहुचा रहे है डॉ रावत ने ख़ुशी जाहीर की उत्तराखंड की टीम ने फुटबाल मे इतिहास मे रचा जिसमें उत्तराखंड फुटबाल टीम ने सिल्वर मैडल जीता जिसमें उनके देहरादून फुटबाल एकेडमी के खिलाडी अक्षय थापा और आयुष बिष्ट ने बेहतरीन जलवा दिखाया डॉ रावत ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पी टी उषा का स्वागत किया और धन्यवाद दिया और कहा आज आपकी मान्यता के कारण उत्तराखंड को इतना बड़ा सुवसर मिला है नेशनल गेम्स आयोजित करने का
और कहा आगे भी बड़े बड़े नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट हो सकते है हमारे उत्तराखंड मे, डॉ रावत ने बताया की पी टी उषा जी ने 1980 से 1986 तक एथलेटिक्स मे नेशनल, इंटरनेशनल, ओलिंपिक मे लगभग 23 मैडल जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया था जिसके कारण भारत सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड और पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया था और आज भी 60 साल की उम्र मे भी पी टी उषा जी फिट है और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन को 2022 से अध्यक्ष की भूमिका मे नए नए आयाम प्राप्त कर रही है खेलो का हिंदुस्तान मे उचित विकास हो रहा है, डॉ रावत ने बेहतरीन नेशनल गेम्स आयोजित होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी, खेल मंत्री रेखा आर्य, उत्तराखंड चीफ स्पोर्ट्स सचिव आई पी एस श्री अमित सिन्हा, स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रशांत आर्य जी का तह दिल से धन्यवाद दिया और उम्मीद और आशा की आने वाले समय पर सभी खेलो का हब उत्तराखंड बनेगा
डॉ रावत के देहरादून फुटबाल एकेडमी के खिलाड़ियों ने भी नेशनल गेम्स का आनंद लिया
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- देहरादून: महेंद्र भट्ट दूसरी बार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुने गए, आठ वरिष्ठ नेताओं बने राष्ट्रीय परिषद सदस्य
- ओलंपिक 2036 को लक्ष्य, देश को खेल महाशक्ति बनाने के लिए राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को कैबिनेट की मंज़ूरी
- उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, छह जुलाई तक भारी बारिश-बाढ़ की आशंका
- मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
- सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
- धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बन रहा है फार्मा हब
- कैंपा शासी निकाय की बैठक: मुख्यमंत्री धामी ने दिया जल स्रोत संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान को गति देने का निर्देश
- यूपीसीएल की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दी कार्ययोजना तैयार करने और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के निर्देश
- श्रीमद्भागवत ने आंतरिक शांति, समाधान और आत्म-साक्षात्कार का मार्ग दिखाया – मुख्यमंत्री
- धामी देंगे खिलाड़ियों को सौगात, और फलेंगे फूलेंगे खेल
Wednesday, July 2