Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अंग्रेजी नाटकों में कक्षा तीन व कक्षा पांच के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मारी बाजी

अंग्रेजी नाटकों में कक्षा तीन व कक्षा पांच के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मारी बाज
नव्या गुसांई व अद्रव बुटोला को मिला बेस्ट एक्टर का पुरस्कार
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में कक्षा दो से पांच तक के अंग्रेजी नाटकीय पाठ में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने अभिनय एवं संवाद से सभी को अपनी ओर मंत्रमुग्ध किया और कक्षा तीन एवं कक्षा पांच के बच्चों ने नाटकों के अपने अपने वर्ग में बाजी मारकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस अवसर पर नव्या गुसांई एवं अद्रव बुटोला को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार प्रदान किया गया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में अंग्रेजी नाटकीय पाठ यानि अंग्रेजी नाटकों का मंचन किया गया और जिसमें कक्षा दो से कक्षा पांच के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बच्चों ने नाटकों के माध्यम से विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने काम किया और नाटक के जरिये पेड़, पौधे, फल, फूल, पशु पक्षी आदि का बेहतर ढंग से अभिनय करते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चे रंग बिरंगी पौशाकों में वैसे भी सुंदर लग रहे थे और इस अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण को संरक्षित करने का सभी को बेहतर संदेश दिया और इस दौरान किचन गार्डन अंग्रेजी नाटक के माध्यम से सब्जियों के प्रकारों को बताया गया और विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बारे में और उनके महत्व पर अभिनय के माध्यम से शानदार ढंग से सभी को बताया गया और इस पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर तेनालीराम नाटक का व्यापक स्तर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रदर्शित किया और जिसे सभी ने काफी सराहा और इस दौरान बच्चों ने बेहतर ढंग से अभिनय किया और अपने संवाद बोले। इस दौरान तैनालीराम ने तीन सवाल किये और उनके जवाब मांगें और बाद में एक ऋषि से उनके सवालों का जवाब दिया और बाद में सभी नन्हें मुन्ने बच्चे तैनालीराम की धुन पर झूमते हुए नजर आये।
इस अवसर पर कक्षा तीन के कीचन गार्डन वेजिटेबल एवं कक्षा पांच के तैनालीराम नाटक केे अपने अपने वर्ग में पहला स्थान अर्जित किया और इस दौरान ट्राफी पर कब्जा किया। इस अवसर पर निवेदिता ढौढियाल एवं निधि पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी के साथ ही साथ शिक्षक, शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे। इस दौरान संचालन स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="60"]