Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

द हैरिटेज स्कूल की सौम्या खोसला व अभिलाषा रावत रही स्कूल टॉपर

द हैरिटेज स्कूल की सौम्या खोसला व अभिलाषा रावत रही स्कूल टॉपद हैरिटेज स्कूल की सौम्या खोसला व अभिलाषा रावत रही स्कूल टॉपर
देहरादून। आईएससी व आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में द हैरिटेज स्कूल का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा और 10वीं में सौम्या खोसला ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है जबकि 12वीं में अभिलाषा रावत ने 95.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए स्कूल में टॉपर रही है।
यहां स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने बताया कि 10वीं में 90 छात्र छात्रायें परीक्षा में शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण हुए है और इसी प्रकार से 12वीं में 53 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
उन्होंने बताया कि 10वीं में सौम्या खोसला ने 97 प्रतिशत, वंश कीरत सिंह ने 96.4 प्रतिशत, अपराजिता थपलियाल व मानवी बंसल ने संयुक्त रूप से 96 प्रतिशत, शिवांश बंदोनी व संचित बिष्ट ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किये। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से अनुष्का रतूडी व यशार्थ नौटियाल ने संयुक्त रूप से 94.2 प्रतिशत, अदिति चौहान ने 94 प्रतिशत, आदित्य चौहान ने 93.8 प्रतिशत, सिद्धि गुरूंग ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल किये।
उन्होंने बताया कि युवराज चौधरी ने 93.4 प्रतिशत, वंशिका जैन ने 93.2 प्रतिशत, मुद्रिका अग्रवाल 92.6 प्रतिशत, समन आलम 92.2 प्रतिशत, सूर्यांश भट्ट 92.2 प्रतिशत, आदित्य कैन्तुरा 92 प्रतिशत, सौम्या मिश्रा, कुशाग्र बिष्ट 91.4 प्रतिशत, पारस बुटोला 90.8 प्रतिशत, सुयश वर्मा 90.8 प्रतिशत, अभिनव रौतेला 90.2 प्रतिशत, मंशा गर्ग 90.2 प्रतिशत और आदित्य गुसांई ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये है।
उन्हांेने बताया कि इसी प्रकार से 12वीं में अभिलाषा रावत ने 95.75 प्रतिशत, दीपांशी सक्सेना ने 94.25 प्रतिशत, खुशी शर्मा ने 92.5 प्रतिशत, अनुराग राणा ने 91.25 प्रतिशत, शुभम सिंह पंवार ने 91 प्रतिशत और जसलीन कौर ने 90.5 प्रतिशत अंक हासिल किये। इस अवसर पर स्कूल के शत प्रतिशत परिणाम घोषित होने पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

Leave a Comment

[adsforwp id="60"]