Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

देहरादून फोटोग्राफर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा देहरादून में पैनासोनिक ल्यूमिक्स सिनेमेटोग्राफी कार्यशाला का सफल आयोजन

आज दिनांक 30 जुलाई को देहरादून मे पैनासोनिक ल्यूमिक्स द्वारा वर्कशॉप आयोजित की गयी जिसमे देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी ने सहभागिता निभाई 30 सदस्यों की सूक्ष्म वर्कशॉप मे पैनासोनिक ल्यूमिक्स से विकास जी व भानु चौहान जी द्वारा lumix S5 II , S5 IIx मे आयी नई तकनीक की जानकारी दी वर्कशॉप मे 32 फोटोग्राफर्स ने भाग लिया व देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी समय समय पर सदस्यों के लिए वर्कशॉप आयोजित करती आयी है सोसायटी के संस्थापक मनीष शर्मा का कहना है की आगामी दिनांक 19 अगस्त को सोसायटी द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर विशाल रक्त दान शिविर भी मनूगंज गोपाल भवन मे लगाया जा रहा है जो गत वर्षो से लगातार समिति द्वारा लगाया जाता है वर्कशॉप मे वरिष्ठ अजय लाल जी, मनोज कोठारी, अमित वालिया व सोसायटी से आसिफ असलम, देवेश प्रजापति, गौरव नागपाल, तर्मिंदर् सिंह, जितेंद्र वर्मा, संजय मित्तल, शुभम शर्मा, मनीष वर्मा, सतीश ठाकुर, पुनीत परुथी आदि शामिल थे.

Leave a Comment

[adsforwp id="60"]