लोगों को ख़ास तौर पर घनी Traffic वाले शहरों और पहाड़ों में दुर्गम तथा अधिक वक्त लेने वाले रास्तों के मद्देनजर पुष्कर सरकार का घर पर ही मरीज को दवाइयाँ पहुँचाने का अभियान आज Trial से शुरू हो गया.AIIMS ऋषिकेश हेलीपैड से ड्रोन दवाइयां ले के उड़ा और 40 किमी पार कर नई टिहरी के District Hospital उतर गया.CS डॉ सुखबीर सिंह संधु ने आज चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमे के अफसरों को Mobile स्वास्थ्य सुविधाओं और टेली मेडिसन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए.
CM पुष्कर सिंह धामी का लोगों को पहाड़ों और घनी आबादी तथा यातायात से त्रस्त शहरों में मरीजों को जल्द से जल्द दवाइयाँ उपलब्ध कराने पर खासा जोर है.उनका मानना है कि कई बार जीवन रक्षक दवाएँ जल्द से जल्द चाहिए होती हैं.पहाड़ों के घुमावदार और लम्बे रास्तों व शहरों में बेहद Traffic होने के चलते जरूरी दवाइयों को लाने में कई बार देरी हो जाती है.इसको दूर करने के लिए ड्रोन और टेली मेडिसन व्यवस्था अपनाई जा रही है.
सरकार ने आज AIIMS से नई टिहरी तक ड्रोन के सहारे Anti-TB दवाइयां महज आधे घंटे में पंहुचा दिए जाने को चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति करार दिया.मुख्य सचिव डॉ.संधु ने गुरुवार को सचिवालय स्थित में मोबाइल हेल्थ वैन और टेलीमेडिसिन के सम्बन्ध में अधिकारियों को इस सुविधा का इस्तेमाल अधिक से अधिक करने की हिदायत दी. साथ ही इन सुविधाओं के लिए 100 प्रतिशत Saturation Plan तैयार करने के निर्देश दिए। NHM-स्वास्थ्य विभाग और हंस फाउंडेशन की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का विश्लेषण कर गैप चिह्नित कर इसको दूर करने के निर्देश भी दिए.जिन क्षेत्रों से स्वास्थ्य केंद्र अधिक दूर हैं उन क्षेत्रों में मोबाइल वैन के दौरे अधिक बढ़ाए जाने पर बल दिया। मोबाइल वैन के दौरों की निश्चितता बढ़ाते हुए प्रत्येक क्षेत्र के लिए दिवस निर्धारित करने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन में ब्लड सैम्पल आदि के साथ ही पोर्टेबल एक्स-रे मशीनों की उपयोगिता पर भी मंथन किया जाए। पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उनके अनुरूप सुनियोजित प्लान तैयार करने को भी कहा. महकमे के सचिव डॉ R राजेश कुमार ने योजनाओं और क्रियान्वयन के बारे में जानकारी पेश की. DG (स्वास्थ्य) डॉ. विनीता शाह भी बैठक में थीं.