Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नव वर्ष पर माँ भगवती की चौकी मे मस्त हुआ फोटोग्राफर परिवार

नव वर्ष 2024 के उपलक्ष मे देहरादून के सभी फोटोग्राफर ने एक जुट होकर माँ भगवती की चौकी का आयोजन देहरादून फोटोग्राफर्स कल्प के संयोजन मनभावन पैलेस मे किया जिसमे हरिद्वार से आये आशीष बजाज ग्रुप ने सभी भक्तो को माँ के सुंदर भजनों मे मस्त कर दिया. मेयर सुनील उनियाल जी व अनिल नंदा जी, गौरव कुमार शिव सेना व पंकज मासोन द्वारा चौकी का प्रारंभ किया गया,कुछ फोटोग्राफर्स जो संगीत मे रुचि रखते है राकेश थापा, अरुण सैनी, शिवांश वर्मा, राणा जी उन्होंने भी माता रानी के भजनों का गुणगांन किया जिसे देख कार्यक्रम संयोजक कुलवीर सिंह त्यागी जी ने उनको शुभकामनाएं दी.

वही सहयोगी रही देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने सभी फोटोग्राफर समाज को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी व फोटोग्राफर्स समाज को नई उचाईयों तक जाने की प्रथम विजय बताया.
अयोजको मे अजय कुमार लाल, रूपेश राजपूत,विकास गुप्ता, विजय मालिक, हरमिंदर सिंह, आसिफ, मनोज धीमान, अनिल कुमार, संजय मित्तल, इंद्रजीत सिंह, सतीश ठाकुर, अश्वनी ओबेरॉय, गुलज़ार सिंह, परविंदर सिंह, कुंदन परुथी, पंकज गुजराल, हिमांशु तोमर, विशाल साहू, नरेश वर्मा, मनोज कोठारी, राजीव गुप्ता, अमित मेहरा, नरेश वर्मा, सतपाल सिंह, संजय मित्तल, अनिल कुमार आदि शामिल रहे.

Leave a Comment

[adsforwp id="60"]