होटल वॉइस राय मे कैनन द्वारा आयोजित सिनेमाटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी ने सहभागिता निभाई 100 सदस्यों की वर्कशॉप मे 122 ने कम्पनी के एक्सपर्ट नितिन अरोड़ा जी द्वारा सिनेमाटोग्राफी की नई तकनीक व और भी आधुनिक रूप से काम करने की जानकारी ली. सोसायटी द्वारा समय समय पर सभी कंपनियों के साथ फोटोग्राफर्स के लिए वर्कशॉप का अयोजन होता रहा है सोसायटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा व सभी सदस्यों ने वरिष्ठ फोटोग्राफर विजय मालिक जी को व देहरादून के सभी कैमरा डीलर अवतार अरोड़ा जी, गुनीत राजन जी व सचिन जी और कैनन से आये प्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया. वरिष्ठ फोटोग्राफर कुलवीर त्यागी, अजय लाल, राजू पुशोला, रूपेश राजपूत, हरमिंदर सिंह ने वर्कशॉप मे उपस्थि दर्ज कर समिति के द्वारा किये जा रहे सामाजिक व फोटोग्राफर्स हित के कार्यो की प्रशंसा की व सभी अयोजको को शुभकामनाएं दी. वर्कशॉप मे सोसायटी से गौरव नागपाल, आसिफ, तरुण राठौर, शिवराज ठाकुर, देवेश प्रजापति, इंद्रजीत सिंह, तर्मिंदर् सिंह, अमित मेहरा, शुभम शर्मा, गगन बतरा, विकास गुप्ता, संजय मित्तल, ललित जयस्वाल, नरेश वर्मा, मनीष वर्मा, जितेंद्र वर्मा आदि शामिल थे