Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उत्तराखंड के प्रथम फोटो फेयर का हुआ सफल आयोजन

देवभूमि फोटोग्राफर्स टीम द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड की प्रथम 2 दिवसीय फोटो फेयर एली सी होटल, सहारनपुर रोड मे आयोजित की गयी जिसमे तमाम बड़ी बड़ी कम्पनियाँ जैसे sony, nikon, canon, panasonic lumix व अन्य फोटोग्राफी मे इस्तेमाल होने वाले उपकरण के स्टाल लगाए गए है देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारियों व वरिष्ठ फोटोग्राफर् ने अयोजको को पटका पहनाकर व समृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया व सफल आयोजन के लिए बधाई दी. आयोजक श्री नितेश अग्रवाल, शमी वालिया व विकास कपूर जी ने देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा जी को उत्तराखंड की लोक संस्कृति की प्रतिक पहाड़ी टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वरिष्ठ फोटोग्राफर कुलवीर त्यागी ने सोसायटी द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की व प्रथम फोटो फेयर से जो उत्तराखंड का नाम फोटो इंडस्ट्री मे शामिल हुआ उसके लिए सभी अयोजको को बधाई दी सोसायटी से फेयर मे आसिफ, शिवराज ठाकुर, देवेश प्रजापति, गगन बत्रा, शुभम शर्मा, संजय मित्तल, अरुण कुमार, अमित मेहरा, विकास गुप्ता, नरेश वर्मा, रेहान अस्वाल, सचिन राणा, मनीष वर्मा आदि शामिल हुए.

Leave a Comment

[adsforwp id="60"]