Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

देहरादून मे होने जा रहा है उत्तराखंड की पहली बार फोटो फेयर का आयोजन

देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा जी ने उत्तराखंड की पहली फोटो फेयर जो 26 व 27 को देहरादून के एली सी होटल मे है के भव्य आयोजन पर बधाई दी व फेयर को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद करने का सभी आयोजकों नितेश अग्रवाल (बंटी जी), शम्मी वालिया जी व विकास कपूर जी को विश्वास दिलाया. देश भर के मुख्य महानगर में ही ये आयोजन होता है लेकिन बंटी जी के इस प्रयास पर पूरे उत्तराखंड के फोटोग्राफर समाज मे खुशी की लहर है की हमारे राज्य मे ही हमे सभी टेक्नोलॉजी एक ही स्थान मे मिल जायेगी. फेयर मे सभी बड़ी कंपनी सोनी, कैनन, फ्यूजी, पैनासोनिक व प्रिंटिंग, डाटा रिकवरी, व अन्य कम्पनियाँ भाग ले रही है देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी से आसिफ खाँ, गौरव नागपाल, देवेश प्रजापति, शिवराज ठाकुर, गगन बत्रा, तरुण राठौर, संजय मित्तल, विकास गुप्ता, शुभम शर्मा, तरमिंदर सिंह शामिल थे..

Leave a Comment

[adsforwp id="60"]