Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश राज्य में राज्य सरकारों द्वारा संचालित गुड प्रैक्टिसिस पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव डॉ. संधु ने कहा कि केन्द्र व राज्यों के मध्य आपसी समन्वय, आर्थिक और सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा तथा केन्द्र सरकार से समाधान हेतु मध्य क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका है। बैठक के दौरान मध्य क्षेत्रीय परिषद के राज्यों में स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिए जाने की बात कही गयी। स्थानीय उत्पादों को मिड डे मील के अंतर्गत अधिक से अधिक बढ़ावा दिए जाने की बात भी की गई। इस अवसर पर सचिव अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से श्रीमती अनुराधा प्रसाद, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, तथा अपर सचिव अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय श्री आशीष श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="60"]