Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

‘बाइक जेंडर नहीं पूछती’, बोलकर गाड़ी पर सवार हुई युवती, संभालने के चक्कर में हो गया हादसा! वीडियो वायरल

आमतौर पर पुरुष बाइक चलाते हैं और महिलाएं स्कूटी. इसका प्रमुख कारण ये है कि बाइक भारी होती हैं तो उसे संभालना मुश्किल होता है, इस कारण से लड़कियां हल्की स्कूटी ही चुनती हैं. पर आपने कई ऐसी लड़कियों को भी देखा होगा जो आसानी से बाइक चला लेती हैं. बुलेट तक जैसी भारी गाड़ी को भी वो आसानी से चला लेती हैं. यूं तो बाइक जेंडर देखकर नहीं चलाई जाती पर कई बार उसे संभालना मुश्किल हो जाता है. एक युवती ने भी स्पोर्ट्स बाइक (Woman fell balancing sports bike) को चुनकर बड़ी गलती कर दी जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा.

इंस्टाग्राम अकाउंट @papakipari_vlogger पर अक्सर लड़कियों के बाइक चलाने से जुड़े फनी वीडियोज (women riding bike video) पोस्ट किए जाते हैं. कुछ वक्त पहले इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें एक युवती, लड़कियों को बाइक चलाने के लिए प्रेरित कर रही है. उनके सामने आइडल बनने के चक्कर में वो भारी स्पोर्ट्स बाइक (woman fell from sports bike video) चलाने को चुनती है, मगर वो इतनी भारी होती है कि उसे संभाल ही नहीं पाती.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Comment

[adsforwp id="60"]