चमोली:
उत्तराखंड में लगातार बरसात में सड़क हादसे हो रहे हैं आज भी सुबह-सुबह 3 सड़क हादसे हुए जिसमें दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया। वहीं दूसरा हादसा चमोली में और तीसरा हादसा अल्मोड़ा जनपद में हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया है।
आज 30 जुलाई 2025 को SDRF टीम को जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा से सूचना प्राप्त हुई कि भतरोजखान क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर (UK19TA-2494) वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
इस सूचना पर SDRF टीम पोस्ट भिकियासैंण से उपनिरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग भी की गई, ताकि किसी अन्य के फंसे होने की संभावना की पुष्टि की जा सके।