पोस्टर प्रतियोगिता में कनिष्क स्लोगन में ऋतिका नेगी अव्वल
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर अभियान चलाया गया। सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह (जनवरी) के अवसर पर पोस्टर एवम् स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कनिष्क प्रथम रहे, स्लोगन प्रतियोगिता में ऋतिका नेगी अव्वल रहीं। प्रतियोगिता में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता थीम पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ अशोक नायक, प्राचार्य, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज,़ डाॅ अजय पंडिता, चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ गौरव रतूड़ी, चिकित्सा अधीक्षक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, डाॅ अमित मैत्रेय ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो महिलाओं में होने वाला चैथा सबसे खतरनाक कैंसर है।
कार्यक्रम की मुख्य आयोजक डाॅ यामिनी कंसल, गाइनी कैंसर विशेषज्ञ, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कहा कि सर्वाकल कैंसर की वजह से होने वाली महिला मौतों का आंकड़ा चैंकाने वाला है। जागरूकता एवम् समय पर उपचार बीमारी के रिस्क फैक्टर को कम करने में मददगार हो सकते हैं। उन्होंने 9 से 25 आयुवर्ग की लड़कियों को एपीवी वैक्सीन लगवानी चाहिए। 25 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग की महिलाओं को पैप्समेयर और एचपीवी डीएनए की जाॅच करवानी चाहिए। ऐसा करने से सर्वाइकल कैंसर का बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर एवम् स्लोगन के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर जागरूकता की अलख जगाई।
प्रतियोगिता में डाॅ गौरव रतूड़ी, चिकित्सा अधीक्षक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, डाॅ अंजलि चैधरी, डाॅ आरती शर्मा, डाॅ रोबिना मक्कड, डाॅ मेघा लूथरा, ने निर्णायक जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानवेन्द्र रावत, अमित शर्मा, हरिशंकर शर्मा, सिमरन अग्रवाल, भूपेन्द्र रतूड़ी आदि का विशेष सहयोग रहा।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक, प्रस्तावों को मिली संस्तुति
- भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 02 अंतरराज्यीय नशा तस्कर आये दून पुलिस की गिरफ्त में
- उत्तराखंड के मुख्य सचिव तलब, 2.5 साल से गंगा फ्लड प्लेन तय न करने पर सख्त हुआ एनजीटी
- आईएमए 157वीं पासिंग आउट परेड में देशभक्ति का ज्वार, कविता और कदमताल ने भरा जोश
- 20 दिसंबर तक केएमवीएन-जीएमवीएन की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के मुख्यमंत्री के निर्देश
- मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में संचालित किया जाएगा ‘‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’’ अभियान
- पीआर विजन–2047 विकसित भारत के निर्माण में निभाएगा अहम भूमिका: सीएम धामी
- मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति-2026-36 का किया शुभारम्भ
- 163 बिल्डरों को रेरा का नोटिस, कॉमन एरिया की रजिस्ट्री खरीदारों के पक्ष में न कराने पर सख्ती
- देहरादून में होगा जनसंपर्क का “महाकुंभ” — 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस 13–15 दिसंबर तक
Sunday, December 14

