Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जोशीमठ के लोगों के सामने विस्थापित होने का संकट खड़ा है तो बच्चों की पढ़ाई की फ़िक्र भी मुंह बाएँ खड़ी है.उनकी इस चिंता को दूर करने के लिए Graphic Era विवि समूह फिर सामने आ गया है.समूह के Chairman डॉ कमल घनशाला ने आज ऐलान किया कि GE समूह जोशीमठ के आपदा पीड़ितों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाते हुए अपने यहाँ पहले सेमेस्टर से ले के डिग्री मिलने तक के कोर्स मुफ्त कराएगा.

जोशीमठ के आपदा पीड़ितों के बच्चों को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और दूसरे प्रोफेशनल कोर्स में मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान करते हुए डॉ कमल घनशाला ने कहा कि विवि समूह जोशीमठ के आपदा पीड़ित परिवारों के बच्चों का भविष्य संवारने में सबसे आगे रहेगा.

उन्होंने कहा कि जिस कोर्स में उन्हें एडमिशन दिया जाएगा, उसके पहले सेमेस्टर से लेकर डिग्री मिलने तक इन बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। भीमताल एवं हल्द्वानी कैम्पस में भी जोशीमठ के बच्चों को यह सुविधा दी जाएगी। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बायोटेक, होटल मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, मीडिया, एनीमेशनल, फैशन, लॉ, फार्मेसी, बीपीटी समेत सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन देने का निर्णय किया गया है।

डॉ कमल ने कहा कि ग्राफिक एरा के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी के सभी परिसरों में जोशीमठ के पीड़ितों के लिए 100 सीटें तय की गई हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह ने बताया कि शिक्षा पूरी होने के बाद ग्राफिक एरा इन बच्चों का देश-विदेश की बेहतरीन बड़ी और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में प्लेसमेंट कराने के लिए भी पूरी मदद करेगा। किसी भी कोर्स में प्रवेश के लिए उसकी अहर्ता पूरी होना जरूरी होगा.

GE विवि समूह ऐसे विकास कार्यों और जरूरतमंदों के लिए मदद में सदा ही आगे रहना पसंद करता रहा है. कार्यों  रैंणी (जोशीमठ) में फरवरी, 2021 में आई आपदा के बाद ग्राफिक एरा ने पीड़ित परिवार के लिए घर का निर्माण कराया था। जून, 2022 में नए घर की चाबी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित सोणी देवी को सौंपी। केदारनाथ आपदा और उत्तरकाशी की आपदा में भी ग्राफिक एरा ने ऐसे  दूरस्थ गांवों तक सहायता पहुंचाई थी, जहां कोई नहीं पहुंचा था।

देश के लिए शहीद जवानों के परिवारों के लिए भी ग्राफिक एरा ने मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की है। देश और दुनियां के लिए युवाओं को कुशल प्रोफेशनल के रूप में तैयार करने वाली ग्राफिक एरा इस बार 84 लाख रुपये से अधिक के पैकेज पर प्लेसमेंट, एक के बाद एक नई खोजों, डीम्ड यूनिवर्सिटी को लगातार तीसरी बार देश के सौ टॉप विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में स्थान बनाने और नैक से ए प्लस ग्रेड मिलने के कारण युवाओं की श्रेष्ठ और पहली पसंद बन के उभरा है.

Leave a Comment

[adsforwp id="60"]