देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड मंे इंटर स्कूल अंडर 16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत उदघाटन मैच निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल एवं विनहिल ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया और जिसमें निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को 45 रन से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।
यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड में आज से आरंभ हुई प्रतियोगिता के अंतर्गत उदघाटन मैच निर्मला आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल एवं विनहिल ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया। मैच में विनहिल ग्लोबल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
मैच में निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शुरूआत दौरान से ही विपक्षी टीम पर हावी होते हुए रन जुटाने शुरू किये और निर्धारित ओवर में 88 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरे विनहिल ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने भी तेजी से रन जुटाने का प्रयास किया लेकिन उनके एक के बाद एक विकेट पतन होते चले गये और निर्धारित ओवर में 43 रन ही बना पाई और मैच को निर्मल आश्रम की टीम ने 45 रन से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
मैच में प्रांजल रावत ने शानदार खेल का परिचय देते हुए 31 रन बनाये और तीन विकेट चटकाये और मैन ऑॅफ द मैच के लिए चुने गये और वहीं उत्तरांचल चिल्ड्रन एकेडमी एवं जॉर्ज पब्लिक स्कूल के बीच खेले गये मैच में उत्तरांचल चिल्ड्रन एकेडमी की टीम ने 33 रन से जीत दर्ज की ओर मोहित ने 18 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच घोषित किये गये।
एक अन्य मैच दून ब्लॉसम स्कूल एवं ग्रीन लॉन एकेडमी के बीच खेला गया और मैच में दून ब्लॉसम एकेडमी ने शानदार खेल दिखाते हुए 37 रनों से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर शैर्य ने चार विकेट लिये और 11 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच घोषित किये गये। इससे पूर्व द हैरिटेज स्कूल न्यू रोड के निदेशक विक्रांत चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और आकाश में गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, कोआर्डिनेटर शुभि थापा, आयुष मित्तल सहित शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- सतपुली के उपकोषाधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
- देहरादून के 11 बड़े चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल और सांस्कृतिक सौंदर्यीकरण की पहल
- देहरादून की फेमस ज्वेलरी फर्म पर आयकर का शिकंजा, 15 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी
- उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का कहर, भूस्खलन से 5 लोगों की जान गई, नदियाँ खतरे के निशान पर
- अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड – मुख्यमंत्री
- जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने दून विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए जर्मनी में पढ़ाई और काम करने हेतु 10 छात्रवृत्तियों की घोषणा की
- मुख्य सचिव ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंच प्रदेश में अतिवृष्टि की जानकारी ली
- उत्तराखंड के आपदा क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्यों को लेकर सीएम धामी सक्रिय, जिला अधिकारियों को दिए निर्देश
- अल्मोड़ा में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक और महिला चिकित्सालय का अपग्रेडेशन
- सीएम धामी ने वर्चुअल मोस्टामानू महोत्सव में किया शिरकत, 62 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
Saturday, August 30