सोनीपत,16 जून (आरएनएस)। हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव खांडा से गुजर रही रिलायंस नहर में एक युवती का शव बहता हुआ मिला. युवती के शव को जब बाहर निकाला गया तो युवती की हत्या गला रेतकर की गई थी और युवती की पहचान पानीपत के खलीला माजरा गांव की शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी के तौर पर हुई है. सिम्मी चौधरी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मॉडल के तौर पर काम करती थी. डेड बॉडी बरामद हो जाने के बाद उसके परिजनों और पानीपत पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
सोनीपत के गांव खांडा से गुजरने वाली रिलायंस नहर में एक युवती का शव पुलिस को बरामद हुआ था जिसकी पहचान हरियाणवीं एल्बम में मॉडल के तौर पर काम करने वाली शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी के तौर पर हुई. वो पानीपत की सतकरतान कालोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी. रविवार को ही मृतक शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रियल थाने में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. डेड बॉडी की पहचान उसके हाथ और बॉडी पर बने टैटू से हुई है.
तेजधार हथियार शीतल के गले पर तेजधार हथियार के निशान है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पानीपत पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है और मामले की तफ्तीश जारी है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए हुए एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि खरखौदा थाना क्षेत्र में एक नहर से एक युवती का शव बरामद हुआ है जिसकी गुमशुदगी का मुकदमा पानीपत में दर्ज है. मृतक युवती की पहचान शीतल के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है.
वहीं सिम्मी चौधरी की डेड बॉडी मिलने से पहले एक कार भी सुबह दिल्ली पैरलल नहर से बरामद की गई जिसे इसराना का रहने वाला सुनील नाम का शख्स चला रहा था. कार को क्रेन की मदद से नहर से निकाला गया है. सुनील की जान बच गई है. बताया जा रहा है कि युवक सुनील सिम्मी चौधरी का दोस्त था.
सिम्मी की बहन नेहा ने बताया कि शीतल उसके साथ रहा करती थी. वो हरियाणवी एल्बम में मॉडल के तौर पर काम करती थी. 14 जून को वो अहर गांव में शूटिंग के सिलसिले में गई हुई थी जिसके बाद से वो वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद ही उसने पूरे मामले में पुलिस में शिकायत दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- एसटीएफ की कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज, बैंक चेकबुक, पैन-आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
- रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि: भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत
- दून में कारोबारी के लापता होने की सूचना, पांवटा साहिब से कार और मोबाइल बरामद
- जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध
- अवैध गैस रिफिलिंग पर जिला प्रशासन सख्त; 34 सिलेंडर जब्त
- राजधानी में जमीन विवाद में दबंगई, युवक को बंधक बनाकर पांच लाख की फिरौती मांगी
- कुछ दिन चुनौतीपूर्ण, जिलों में रखें पूरी तैयारी-स्वरूप ,आईएमडी के एलर्ट को लेकर अपर सचिव ने दिए निर्देश
- धन्यवाद प्रकट करने जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेंगे संघ पदाधिकारी
- मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय की जनरल बॉडी मीटिंग सम्पन्न
- सचिवालय में जन्म-मृत्यु पंजीकरण की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा, मुख्य सचिव ने दिए सुझाव
Sunday, August 31