१५ अप्रैल २०२४ (कासीगा स्कूल, देहरादून) : यह सर्वविदित है कि आज के दौर में क्रिकेट जैसा
रोमांचक एवं लोकप्रिय खेल कोई और नहीं | समय की मांग तथा देश की धड़कन का ध्यान
रखते हुए 20- 20 मैचों का फॉर्मेट इसे और भी लोमहर्षक बना देता है, जिसे हम आई पी एल
मैचों में देख रहे हैं | क्रिकेट की इस लोकप्रियता को समझते हुए कासीगा स्कूल ने कुछ वर्ष पूर्व
अखिल भारतीय पी सी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया | यह टूर्नामेंट
कासीगा स्कूल के चेयरमैन श्री रमेश बत्ता के सपनों का प्रतिफलन है, जिसे उन्होंने अपने पिता
स्वर्गीय प्रकाश चंद बत्ता की स्मृति के रूप में स्थापित किया है | बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री
रमेश बत्ता स्वयं एक उत्साही खिलाड़ी हैं और उनकी संकल्पना यह है कि छात्रों को टूर्नामेंट में
प्रतिभाग कराकर, आगे आने वाली पीढ़ी को लाभान्वित किया जाये और उनकी क्षमता एवं
दक्षता को उन्नति देकर देश को उत्कृष्ट खिलाडी प्रदान किये जायें |
भव्य स्वागत समारोह के साथ आरंभ होने वाले इस प्रतीक्षित टूर्नामेंट में प्रत्येक वर्ष की भांति
इस वर्ष भी देश के प्रतिष्ठित स्कूलों ने बढ़चढ़कर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की है | इस अवसर
की भव्यता को बढ़ाते हुए, श्री अमित कुमार सिन्हा, (आईपीएस, कैडर-उत्तराखंड, देहरादून)
विशेष प्रधान सचिव – खेल और युवा कल्याण, मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने इस टूर्नामेंट को छात्रों के लिए सीखने का सुनहरा अवसर बताया
तथा उनकी खेलप्रियता की भावना की सराहना की | तदुपरांत श्री अमित कुमार सिन्हा ने
आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट के उद्घाटन की घोषणा की और इस बहुप्रतीक्षित अवसर को
चिह्नित करने के लिए गुब्बारे उड़ाए।
स्वागत समारोह में खिलाडियों के साथ मुख्य अतिथि की औपचरिक मुलाकात के बाद चेयरमैन
श्री रमेश बत्ता तथा मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने पिच पर बैटिंग कर इस टूर्नामेंट का आगाज़
किया | अवसर पर विद्यालय-प्रमुख डॉ सुरेन्द्र सिंह राजपूत , उपविद्यालय प्रमुख श्रीमती
अरुंधती शुक्ला, वित्त निदेशक कासीगा श्री सिद्धार्थ बत्ता, स्कूल; श्रीमती अरुंधती शुक्ला तथा
कासीगा-परिवार के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे |