नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2023 06:11:33 pm
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 29 दिसंबर, 2022 से UGC NET परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्दी से यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें क्योंकि अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 जनवरी, 2023 है।
UGC NET
यूजीसी नेट दिसंबर, परीक्षा 2022-2023 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी, 2023 को शाम 5 बजे तक है। जिन उम्मीदवारों को इस सत्र के लिए आवेदन करना है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2023 है।
इसके बाद आवेदन पत्र में कोई विसंगति है, तो उम्मीदवार उसमें संशोधन कर सकता है आवेदन सुधार के लिए 19 और 20 जनवरी, 2023 तक वेबसाइट ओपन रहेगी व इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन सुधार के लिए कोई मौका आयोग की तरफ से नहीं दिया जायेगा। UGC NET दिसंबर, 2022-2023 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए और इन संस्थानों में अनुसंधान (JRF) के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए है।