देहरादून 28 march 2025 : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर टेनिस खेल से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली दीया चौधरी को शानदार खेल का प्रदर्शन कर खिताब जितने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत रहे और उन्होंने टेनिस के क्षेत्र में उल्लेखनीय खेल का परिचय देने वाली और खिताब जीतने वाली टेनिस खिलाड़ी दीया चौधरी को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों से जहां अनुशासन की भावना जागृत होती है और वहीं दूसरी ओर पढ़ाई के साथ साथ खेलों के लिए समय निकालना भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने अच्छा लगा है और साथ ही स्कूल के चेयरमैन, प्रबंध तंत्र एवं स्कूल स्टाफ ने जो सम्मान दिया है जितनी प्रशंसा की जाये कम है और व्यस्त समय से कुछ समय निकालकर यहां आये है तो आनंद की अनुभूति हो रही है और उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए और बच्चों को कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे अभिभावकों का सिर नीचा हो और इसके लिए सजग रहने की जरूरत है।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि किसान को उनका अधिकार व हक दिलाने वाले स्वर्गीय बाबा महेन्द्र सिंह टिकैट थे और उन्हीं की तर्ज पर उनके पुत्र चौधरी नरेश टिकैत किसानों के हितों के लिए कार्य कर रहे है और समाज के नवनिर्माण में और आने वाले भविष्य का निर्माता शिक्षक है और जो किसान खाने के लिए अन्न देता है वह किसान हमारा अन्नदाता है। इस अवसर पर इससे पूर्व अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस दौरान चौधरी नरेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूनियन द्वारा किये जा रहे किसान हित के कार्यों को गिनाया और कहा कि किसानों के अधिकारों व हितों को अपने संघर्ष को तेज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश में किसानों की आवाज को बुलंद कर रहे है। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ सम्मान समारोह का समापन किया गया है।
इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, विनोद खेडा, दीपक राणा, मास्टर सुरेश राणा, चौधरी नरेश तोमर, विनोद चौधरी, अंशुल डांगी, धनंज्य, शुभि थापा, आयुष गुप्ता, शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- सतपुली के उपकोषाधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
- देहरादून के 11 बड़े चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल और सांस्कृतिक सौंदर्यीकरण की पहल
- देहरादून की फेमस ज्वेलरी फर्म पर आयकर का शिकंजा, 15 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी
- उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का कहर, भूस्खलन से 5 लोगों की जान गई, नदियाँ खतरे के निशान पर
- अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड – मुख्यमंत्री
- जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने दून विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए जर्मनी में पढ़ाई और काम करने हेतु 10 छात्रवृत्तियों की घोषणा की
- मुख्य सचिव ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंच प्रदेश में अतिवृष्टि की जानकारी ली
- उत्तराखंड के आपदा क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्यों को लेकर सीएम धामी सक्रिय, जिला अधिकारियों को दिए निर्देश
- अल्मोड़ा में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक और महिला चिकित्सालय का अपग्रेडेशन
- सीएम धामी ने वर्चुअल मोस्टामानू महोत्सव में किया शिरकत, 62 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
Saturday, August 30