देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड का अलंकरण दिवस एवं स्कॉलर्स विद्यार्थी सम्मान दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अत्यंत ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ’ मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सिमिका वर्मा मुख्य अतिथि थी। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन के साथ बहुत ही उत्साह से अलंकरण दिवस का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कक्षा तीन से 11 तक के विद्यार्थियों ने इसके सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सत्र 2024 -25 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान चयनित विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें बैच पहनाए गए । इस अवसर पर चयनित विद्यार्थी परिषद के सभी विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी व कर्मठता से निभाने का प्रयास करेंगे।इस कार्यक्रम की सभी अभिभावकों ने खूब सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर सिमिका वर्मा ने सभी विद्यार्थियों की उपलब्धि के लिए के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सफलता सिर्फ सोचने से नहीं बल्कि कठिन परिश्रम से मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वयं में कौशल विकास नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास आदि को बढ़ाने के लिए विद्यार्थी को सदैव तत्पर रहना चाहिए विद्यालय उनके समग्र विकास के लिए बहुत से अवसर प्रदान करता है, अतः उन्हें इन अवसरों का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या दीपाली सिंह ने सभी अतिथियों व अभिभावकों को परस्पर सहयोग और सहभागिता के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को मोबाइल की बजाय प्रकृति से जोड़कर उनके अंदर मानवीय गुणों का विकास करें।
इस अवसर पर अतिथि डॉक्टर सुधांशु वर्मा, विद्यालय के चैयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्या दीपाली सिंह, स्कूल कोर्डिनेटर शुभि थापा, खेल शिक्षक आयुष मित्तल सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें आदि उपस्थित थे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- एसटीएफ की कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज, बैंक चेकबुक, पैन-आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
- रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि: भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत
- दून में कारोबारी के लापता होने की सूचना, पांवटा साहिब से कार और मोबाइल बरामद
- जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध
- अवैध गैस रिफिलिंग पर जिला प्रशासन सख्त; 34 सिलेंडर जब्त
- राजधानी में जमीन विवाद में दबंगई, युवक को बंधक बनाकर पांच लाख की फिरौती मांगी
- कुछ दिन चुनौतीपूर्ण, जिलों में रखें पूरी तैयारी-स्वरूप ,आईएमडी के एलर्ट को लेकर अपर सचिव ने दिए निर्देश
- धन्यवाद प्रकट करने जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेंगे संघ पदाधिकारी
- मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय की जनरल बॉडी मीटिंग सम्पन्न
- सचिवालय में जन्म-मृत्यु पंजीकरण की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा, मुख्य सचिव ने दिए सुझाव
Sunday, August 31