देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या 61 से कांग्रेस टिकट के इच्छुक परितोष सिंह ने नगर निगम चुनाव में पार्टी द्वारा अधिकृत की गई प्रत्याशी श्रीमती अपूर्वा रतूड़ी का समर्थन करते हुए अपना नामांकन
वापिस लेने का ऐलान किया है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण महरा ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को निकाय चुनाव में पार्टी की एकजुटता का दायित्व सौंपा है और वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने इसी संदर्भ में वार्ड 61 से पार्टी टिकट के इच्छुक परितोष सिंह को उनके परिवार की पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा का हवाला दिया गया था, जिसे परितोष सिंह ने बिना देर किए स्वीकार करते हुए पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार का समर्थन करने की घोषणा की गई। महर्षि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा के आह्वान पर पार्टीजनों को एकजुट करने के मिशन में जुटे हैं।
गौरतलब है कि युवा नेता परितोष सिंह ने बड़े पैमाने पर नगर निगम चुनाव के लिए तैयार की गई थी और वार्ड के हर कोने में उन्होंने जनसंपर्क साध कर मतदाताओं को अपने पक्ष में जुटाया गया था। उन्होंने सभी समर्थकों से पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी का समर्थन करने की अपील की है।
इस मौके पर राजीव महर्षि ने परितोष सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा नेता ने कांग्रेस परम्परा का सम्मान किया है, पार्टी उन्हें यथोचित सम्मान देगी और वक्त आने पर इससे बेहतर अवसर प्रदान करेगी।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि युवा वर्ग का पार्टी के प्रति समर्पण यह दर्शाता है कि लोग अपनी विचारधारा पर दृढ़ हैं और आसन्न चुनाव में पार्टी का लक्ष्य प्राप्त करने की पुरजोर कोशिश कर सफलता प्राप्त करेंगे।इस मौक पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा,पूर्व राज्य मंत्री अजय सिंह जी,उपेन्द्र थापली, प्रदेश उत्तराखंड सोशल मीडिया सचिव विकास नेगी, गीता राम जयसवाल, सचिन त्रिवेदी,
विशाल,अंकित डोभाल अमन पाल मोहित यादव वैभव पंवार सौरव जलाल शुभम् कटारिया पंकज सोलियाल वार्ड 61 तरला आमवाला के अन्य निवासी उपस्थित रहे|
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- देहरादून: महेंद्र भट्ट दूसरी बार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुने गए, आठ वरिष्ठ नेताओं बने राष्ट्रीय परिषद सदस्य
- ओलंपिक 2036 को लक्ष्य, देश को खेल महाशक्ति बनाने के लिए राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को कैबिनेट की मंज़ूरी
- उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, छह जुलाई तक भारी बारिश-बाढ़ की आशंका
- मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
- सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
- धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बन रहा है फार्मा हब
- कैंपा शासी निकाय की बैठक: मुख्यमंत्री धामी ने दिया जल स्रोत संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान को गति देने का निर्देश
- यूपीसीएल की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दी कार्ययोजना तैयार करने और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के निर्देश
- श्रीमद्भागवत ने आंतरिक शांति, समाधान और आत्म-साक्षात्कार का मार्ग दिखाया – मुख्यमंत्री
- धामी देंगे खिलाड़ियों को सौगात, और फलेंगे फूलेंगे खेल
Tuesday, July 1