232 करोड़ रुपये के गबन का मामला…आरोपी के साथ एयरपोर्ट पहुंची CBI, कई दस्तावेज बरामद
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) राहुल विजय इस वक्त जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात था। उसे सीबीआई ने जयपुर से ही गिरफ्तार किया और देहरादून लेकर पहुंची थी।
एयरपोर्ट पर 232 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) राहुल विजय को लेकर सीबीआई शनिवार को देहरादून एयरपोर्ट पहुंची। सीबीआई ने कई जगह तलाशी ली, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे। इसके बाद आरोपी को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) राहुल विजय इस वक्त जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात था। उसे सीबीआई ने जयपुर से ही गिरफ्तार किया और देहरादून लेकर पहुंची थी। उसके खिलाफ देहरादून एयरपोर्ट अधिकारी ने शिकायत की थी। राहुल विजय देहरादून एयरपोर्ट पर 2019 से 2022 तक तैनात रहा था। उस दौरान यहां पर नए टर्मिनल के भवन का निर्माण हो रहा था।
आरोपी राहुल विजय के पास एएआई देहरादून के सभी वित्तीय लेनदेन के अधिकार थे। ऐसे में वर्तमान अधिकारियों ने जब उस दौरान लेनदेन की जांच की तो इनमें बहुत सी अनियमितताएं पाई गईं।