पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-2024
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या A-1/DR/(DSP-PT)/S-1/2024 दिनांक 09.02.2024 द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-2024 के लिए पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) की 04 रिक्तियां प्रकाशित की गयी थी, जिसके क्रम में दिनांक 18.12.2024 को आयोजित की गयी लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के सापेक्ष घोषित परीक्षा परिणाम दिनांक 17 जून, 2025 में 17 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। उक्त के क्रम में प्रश्नगत परीक्षा हेतु प्रकाशित विज्ञापन दिनांक 09.02.2024 के बिन्दु संख्या 5 पर उल्लिखित प्राविधानुसार सफल घोषित अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम शारीरिक अर्हता मापदण्ड परीक्षा दिनांक 07 जुलाई, 2025 (सोमवार) को पूर्वाह्न 9:00 बजे 40वीं वाहिनी पी०ए०सी०, रानीपुर, हरिद्वार में निर्धारित है।
उक्त के साथ ही अभ्यर्थियों का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण हरमिलाप मिशन, जिला चिकित्सालय, हरिद्वार में एवं अभिलेख सत्यापन सेवा अनुभाग-01, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में दिनांक 08-09 जुलाई. 2025 (मंगलवार-बुधवार) को आयोजित किया जायेगा। अभ्यर्थी शारीरिक स्वास्थ्य एवं न्यूनतम शारीरिक अर्हता मापदण्ड परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र (Admit Card) दिनांक 03 जुलाई, 2025 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इस संबंध में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति का अवलोकन अवश्य कर लें।