उत्तराखंड सरकार द्वारा पहली बार आयोजित 38वे नेशनल गेम्स 2025 मे देहरादून के मसूरी के जूनियर हाई स्कूल, भट्टा गांव के सहायक अध्यापक एवं देहरादून फुटबाल एकेडमी के असिस्टेंट मैनेजर, पूर्व नेशनल फुटबाल गोल्ड और ब्रोँज मैडललिस्ट श्री विमल सिंह रावत का चयन समन्वय, खेल व्यवस्था के लिए हुवा है ये बड़े हर्ष की बात है की उत्तराखंड सरकारी जूनियर हाई स्कूल के एक मात्र और देहरादून फुटबाल एकेडमी के एक मात्र असिस्टेंट मैनेजर, पूर्व नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट, ब्रोज़ मेडलिस्ट रहे खिलाडी श्री विमल सिंह रावत को नेशनल गेम्स के विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं मुख्य कार्यकरी अधिकारी आई पी एस श्री अमित सिन्हा जी, अपर निदेशकएवं उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, खेल निदेशालय श्री अजय कुमार अग्रवाल एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह भंडारी और खेल निदेशक द्वारा पत्र जारी किया गया श्री विमल सिंह रावत सहायक अध्यापक मसूरी भट्टा गांव, सहसपुर ब्लॉक के जूनियर हाई स्कूल मे कार्य रत,
इस उपलब्धि के लिए डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने विमल सिंह रावत को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी और कहा की एक मात्र अध्यापक जूनियर हाई स्कूल के श्री विमल सिंह रावत का उत्तराखंड मे पहली बार आयोजित हो रहे 38वे नेशनल गेम्स मे बहारी राज्यों से आए 10000 से अधिक खिलाड़ियों की सेवा करने का मौका मिलेगा ये अपने आप मे शिक्षा विभाग की बहुत बड़ी उपलब्धि है डॉ रावत ने बताया की विमल सिंह रावत कर्मठ, ईमानदार, मेहनती अध्यापक के साथ साथ बेहतरीन खिलाडी और बेहतरीन मैनेजर भी है और अपने शिक्षा विभाग के लिए बहुत उपलब्धियां प्राप्त की है और कई प्रतियोगिता जिताई भी है, और फुटबाल मे वेटरनल मे 40 प्लस मे ब्रोज़ मैडल और 50 प्लस मे गोल्ड मैडल जीता है खेलो मास्टर्स नेशनल खेलो मे पूर्व मे, विमल रावत अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहते है
डॉ रावत ने विमल रावत को बधाई और शुभकामनायें दी है की आप 28 जनवरी से 14 फरवरी तक नेशनल गेम्स मे अपनी ड्यूटी को अच्छे से निर्वाहन करेंगे जिसके कारण आने वाले समय पर शिक्षा विभाग और उत्तराखंड सरकार विमल रावत जी को सम्मानित करेगी
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक, प्रस्तावों को मिली संस्तुति
- भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 02 अंतरराज्यीय नशा तस्कर आये दून पुलिस की गिरफ्त में
- उत्तराखंड के मुख्य सचिव तलब, 2.5 साल से गंगा फ्लड प्लेन तय न करने पर सख्त हुआ एनजीटी
- आईएमए 157वीं पासिंग आउट परेड में देशभक्ति का ज्वार, कविता और कदमताल ने भरा जोश
- 20 दिसंबर तक केएमवीएन-जीएमवीएन की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के मुख्यमंत्री के निर्देश
- मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में संचालित किया जाएगा ‘‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’’ अभियान
- पीआर विजन–2047 विकसित भारत के निर्माण में निभाएगा अहम भूमिका: सीएम धामी
- मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति-2026-36 का किया शुभारम्भ
- 163 बिल्डरों को रेरा का नोटिस, कॉमन एरिया की रजिस्ट्री खरीदारों के पक्ष में न कराने पर सख्ती
- देहरादून में होगा जनसंपर्क का “महाकुंभ” — 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस 13–15 दिसंबर तक
Sunday, December 14

