लालकुआं। हल्दूचौड़ स्थित बमेटा बंगर खीमा गांव में दोपहर को परिवार की गैरमौजूदगी में तीन घंटे के भीतर चोर मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए। घटना के दौरान परिवार पास के गांव हरिपुर लच्छी गया हुआ था। और महज़ तीन घंटे बाद लौटा तो घर की हालत देखकर सहम गया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हल्दूचौड़ स्थित बमेटा बंगर खीमा गांव निवासी देवेन्द्र जोशी जो कि बाहर नौकरी करते हैं की पत्नी गीता जोशी घर पर अपनी दो बेटियों के साथ में रहती हैं उनकी बेटियां बच्चों को ट्यूशन पढातीं है। आज प्रातः लगभग 11 बजे गीता जोशी पड़ोस के गांव हरिपुर लच्छी में अपने मायके परिवार के साथ गई थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ कर आलमारियों तथा बैंड में रखें सोने -चाँदी के जेवर जिसमें तीन तोला सोने के और एक चांदी की पायल चोरी करके फरार हो गए। दोपहर करीब ढाई बजे जब परिवार लौटकर घर आया तो देखा कि आगे का दरवाजा अंदर से बंद है। जिसके बाद उन्होंने पीछे का दरवाजा खोला और घर में घुसे तो सभी दंग रहे गए। कमरों के ताले टूटे पड़े थे। अलमारी और बैंड में रखा सामान बिखरा था, सोने -चांदी के जेवर गायब थे। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी, जिसपर दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल एवं कोतवाल दिनेश फर्त्याल ने
आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। तथा पीड़ित परिवार से भी विस्तृत जानकारी जुटाई। पीड़ित परिवार ने सोने के लगभग तीन तोला से बने जेवर, और चांदी की पायल चोरी होने की बात कही है। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने कहा कि बमेठा बंगर खीमा में आज दोपहर को परिवार की गैरमौजूदगी में चोरी की घटना हुई है। जिसका मौका मुआयना किया गया है, उन्होंने कहा कि चोरी के खुलासे को पुलिस टीम में लगाई गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वही पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस से माल बरामद करते हुए उक्त घटना के खुलासे की गुहार लगाई है।
इधर उक्त गांव के पूर्व ग्राम प्रधान मुकेश दुम्का ने कहा कि हल्दूचौड़ क्षेत्र में पिछले 6 माह से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं किया है, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है, उन्होंने अभिलंब बमेटा बंगर खीमा में हुई उक्त चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस से माल बरामद की की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि इस ओर तेजी से कदम नहीं बढ़ाए गए तो ग्रामीण उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।
फोटो परिचय- हल्दूचौड़ क्षेत्र में हुई चोरी की घटना की जांच करते पुलिस अधिकारी
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- देहरादून: महेंद्र भट्ट दूसरी बार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुने गए, आठ वरिष्ठ नेताओं बने राष्ट्रीय परिषद सदस्य
- ओलंपिक 2036 को लक्ष्य, देश को खेल महाशक्ति बनाने के लिए राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को कैबिनेट की मंज़ूरी
- उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, छह जुलाई तक भारी बारिश-बाढ़ की आशंका
- मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
- सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
- धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बन रहा है फार्मा हब
- कैंपा शासी निकाय की बैठक: मुख्यमंत्री धामी ने दिया जल स्रोत संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान को गति देने का निर्देश
- यूपीसीएल की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दी कार्ययोजना तैयार करने और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के निर्देश
- श्रीमद्भागवत ने आंतरिक शांति, समाधान और आत्म-साक्षात्कार का मार्ग दिखाया – मुख्यमंत्री
- धामी देंगे खिलाड़ियों को सौगात, और फलेंगे फूलेंगे खेल
Wednesday, July 2