लखनऊ,16 जून (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा।
दरअसल, जेद्दा से आ रही सऊदी एयरलाइंस की उड़ान को हवाई पट्टी पर उतरते समय लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा।
इससे पहिए के पास चिंगारी देखी गई और हड़कंप मच गया। विमान 250 हज यात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंचा था। घटना की जांच शुरू हो गई है।
सऊदी एयरलाइंस की एसवी-3112 शनिवार की रात 10:45 बजे जेद्दा से रवाना हुई थी। वह रविवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंची।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान के उतरते ही उसके बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी निकलते देखी गई।
पायलट ने सतर्कता दिखाते ही विमान को रोका और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया। इसके बाद विमान को पीछे धकेलकर टैक्सीवे पर लाया।
सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई अड्डे की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फोन और पानी से 20 मिनट के अंदर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
बताया जा रहा है कि हाइड्रोलिक लीक की वजह से यह गड़बड़ी हुई थी, जिससे व्हील असेंबली अत्यधिक गरम हो गई थी।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- देहरादून: महेंद्र भट्ट दूसरी बार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुने गए, आठ वरिष्ठ नेताओं बने राष्ट्रीय परिषद सदस्य
- ओलंपिक 2036 को लक्ष्य, देश को खेल महाशक्ति बनाने के लिए राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को कैबिनेट की मंज़ूरी
- उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, छह जुलाई तक भारी बारिश-बाढ़ की आशंका
- मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
- सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
- धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बन रहा है फार्मा हब
- कैंपा शासी निकाय की बैठक: मुख्यमंत्री धामी ने दिया जल स्रोत संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान को गति देने का निर्देश
- यूपीसीएल की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दी कार्ययोजना तैयार करने और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के निर्देश
- श्रीमद्भागवत ने आंतरिक शांति, समाधान और आत्म-साक्षात्कार का मार्ग दिखाया – मुख्यमंत्री
- धामी देंगे खिलाड़ियों को सौगात, और फलेंगे फूलेंगे खेल
Wednesday, July 2