देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड मंे इंटर स्कूल अंडर 16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेल गये मैचों में अविरल के शानदार 26 रनों की बदौलत द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस ने दून ब्लॉसम स्कूल को 10 रनों से पराजित करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच में अविरल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस एवं दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेले गये मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस ने पहले बल्लेबाजी करने निर्धारित आठ ओवर में 61 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत के लिए 62 रनों का लक्ष्य रखा। मैच में अविरल ने शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए अपनी अीम के लिए 26 रनों का योगदान दिया जबकि लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दून ब्लॉसम स्कूल की टीम निर्धारित ओवर में 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के युग ने दो विकेट लिये।
एक अन्य मैच उत्तरांचल चिल्ड्रन एकेडमी एवं द ओएसिस स्कूल के बीच खेला गया। मैच में द ओएसिस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाये और उत्तरांचल चिल्ड्रन एकेडमी की टीम 43 रन ही बना पाई ओर मैच सात विकेट से ओएसिस स्कूल ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में ओएसिस स्कूल के अक्षर देव सिंह ने तीन विकेट चटाकाये और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
एक अन्य मैच न्यू दून ब्लॉसम स्कूल एवं टचवुड स्कूल के बीच खेला गया और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 63 रन बनाये जबकि टचवुड स्कूल की टीम 48 रन ही पा पाई और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने 15 रन से मैच जीत लिया और सारस्वत बडोनी ने चार विकेट लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, कोआर्डिनेटर शुभि थापा, खेल शिक्षक आयुष मित्तल सहित शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- उत्तराखंड में महिलाओं और किशोरियों की गुमशुदगी के चौंकाने वाले आंकड़े, 767 अब भी लापता
- मुख्यमंत्री धामी ने मासूम की मौत पर जताया शोक, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश
- सुप्रीम कोर्ट की रोक: अंग्रेज़ी न बोल पाने वाले ADM की जांच के हाईकोर्ट आदेश पर अंतरिम स्थगन
- हाईकोर्ट का सख्त आदेश: हरिद्वार के 48 स्टोन क्रशर तत्काल बंद, बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के निर्देश
- कुंभ कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव के निर्देश: घाट निर्माण में गुणवत्ता और हरियाली का रखें विशेष ध्यान
- उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत
- विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
- “नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान” : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त 2 अगस्त को बनारस से होगी जारी: कृषि मंत्री गणेश जोशी
- बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, आयोग ने पारदर्शिता और निष्पक्षता का दिया भरोसा
Thursday, July 31