देहरादून। तीसरा द हैरिटेज स्कूल आमंत्रण अंतर विद्यालय जूनियर एवं सीनियर बालक टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 के खेले गये मैचों में द ओएसिस स्कूल ने जूनियर एवं सीनियर टीम स्पर्धा में शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्राफी पर कब्जा किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के परिसर में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गये। जूनियर टीम फाइनल स्पर्धा में द ओएसिस स्कूल और डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश के बीच खेला गया। मैच को द ओएसिस स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ जीत लिया। सीनियर टीम फाइनल इवेंट द ओएसिस स्कूल और वेल्हम बॉयज स्कूल के बीच खेला गया। द ओएसिस स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीता।
इस अवसर पर जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत फाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी और द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा के बीच खेला गया। इस अवसर पर द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीता।
इस अवसर पर व्यक्तिगत सीनियर वर्ग में फाइनल मैच श्रीराम सेंटेनियल स्कूल के निवेदित बोरा और द हेरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी के बीच खेला गया।
इस अवसर पर मैच में श्रीराम सेंटेनियल स्कूल के निवेदित बोरा ने संघर्षपूर्ण मैच में 3-2 के सेट स्कोर के साथ मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी ने प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल काउंसलर चारू चौधरी ने द हैरिटेज स्कूल के प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डॉक्टर अंजू त्यागी, कनिष्ठ काउंसलर सारिका जैन सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- 232 करोड़ रुपये के गबन का मामला…आरोपी के साथ एयरपोर्ट पहुंची CBI, कई दस्तावेज बरामद
- चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित
- पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति के सिर पर हुआ खून सवार, हथौड़े से वार कर दोस्त को मार डाला
- भूधंसाव की चपेट में आया नंदानगर का बैंड बाजार, खतरे की जद में आई 25 दुकानें, 34 परिवार किए शिफ्ट
- कांग्रेसी नेता के घर में बेटी को बंधक बनाकर लूटकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार, इसलिए रची थी साजिश
- लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
- डीएम सविन बंसल को असाधारण निर्णय क्षमता पर अभियान टीम ने दिया सम्मान
- दून पुलिस ने नगर देहात में चलाया व्यापक सत्यापन अभियान, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
- तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
- मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलन के शहीदों को किया याद, समग्र विकास का संकल्प दोहराया
Monday, September 1