आस्था पथ पर श्रद्धालुओं को हर कदम पर मिलेंगी सुविधा, पांंच जगह पर होंगे मेडिकल रिलीफ पोस्ट
बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर पांंच जगहों पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट संचालित होंगे। इन जगहों पर श्रद्धालु अपना वीपी, शुगर व अन्य जांचें करवाने के बाद निशुल्क दवाइयां ले सकेंगे। सभी पोस्ट पर डॉक्टर तैनात रहेंगे।बदरीनाथ धाम के आस्था पथ पर अब श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए पांच जगहों पर एमआरपी (मेडिकल रिलीफ पोस्ट) स्थापित करने की योजना बनाई है। इन पोस्ट पर एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय 24 घंटे तैनात रहेंगे। जो श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार कर धाम तक भेजेंगे।
बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर धाम के साथ ही गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब मार्ग पर भ्यूंडार में एमआरपी संचालित होते हैं। इस बार से स्वास्थ्य विभाग ने एमआरपी की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी है। पांच नए पोस्ट गौचर बैरियर, लंगासू, मंडल, गडोरा और हनुमान चट्टी में संचालित होंगे। इन जगहों पर श्रद्धालु अपना वीपी, शुगर व अन्य जांचें करवाने के बाद निशुल्क दवाइयां ले सकेंगे। सभी पोस्ट पर डॉक्टर तैनात रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि एमआरपी पर श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। गौचर बैरियर के समीप श्रद्धालु बड़ी संख्या में रुकते हैं। इसके अलावा केदारनाथ से बदरीनाथ की यात्रा पर जाने वाले अधिकांश श्रद्धालु कुंड-मंडल-चमोली हाईवे से सफर करते हैं। जिसे देखते हुए मंडल बस स्टेशन पर भी एक एमआरपी स्थापित की जाएगी। पोस्ट स्थापित करने की कार्रवाई गतिमान है।