राष्ट्रीय खेल में पहली बार शामिल हुआ बीच कबड्डी, खिलाड़ियों में खुशी राष्ट्रीय खेल में पहली बार बीच कबड्डी को शामिल किया गया है, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया।उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित शिवपुरी में गंगा तट पर आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत बीच कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ कल 9 फरवरी हुआ।खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक निर्णय का श्रेय उत्तराखंड बीच कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी को दिया।उत्तराखंड बीच कबड्डी पुरुष टीम के कप्तान रविंद्र सिंह ने बताया कि वे पहले भी बीच कबड्डी खेल चुके हैं और कांस्य पदक जीत चुके हैं, लेकिन तब इसे राष्ट्रीय खेलमें मान्यता नहीं मिली थी।महिला टीम की कप्तान पूजा मेहरा ने भी इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर मिलेगा।
उत्तराखंड टीम की शानदार शुरुआत
बीच कबड्डी के उद्घाटन मैच में उत्तराखंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की इस पर उत्तराखंड बीच कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने कहा,
“बीच कबड्डी में उत्तराखंड का भविष्य अच्छा है।बीच कबड्डी को पहली बार राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है, इसके लिए प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है।शुरूआत में दोनों मैच पुरुष और महिला वर्ग में उत्तराखंड की टीमों ने जीते हैं
इस धरती से उत्तराखंड की टीम मेडल जीतकर जाएगी।”
इस बार पहली बार बीच कबड्डी को शामिल किया गया है, जिससे खिलाड़ियों में नए उत्साह और उमंग का संचार हुआ है।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- नैनीताल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की लापरवाही पर 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
- सेलाकुई में एसी कंपनी पर छापा, 1.85 करोड़ रुपये का गोलमाल उजागर; जांच जारी
- ऋषिकेश में एमडीडीए की कार्रवाई – 11 अवैध बहुमंजिला इमारतें सील, पहले दिए थे नोटिस
- NARI-2025 रिपोर्ट में देहरादून टॉप-10 असुरक्षित शहरों में, गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा सरकार को घेरा
- सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
- सीएम घोषणा के अनुरूप प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किये राहत राशि के चेक
- अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी – सीएम
- तनाव से मुक्ति के लिए प्राकृतिक चिकित्सा जरूरी-स्वरूप
- एसटीएफ की कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज, बैंक चेकबुक, पैन-आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
- रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि: भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत
Sunday, August 31