देहरादून।
राजधानी में सड़क पर लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रयास तो हुए लेकिन काफी कुछ करना अभी बाकी है। ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, लापरवाही भरे अंदाज में वाहन चलाकर खुद के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालने वालों की निगरानी बेहद जरूरी है। सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग की भी अहम भूमिका है। लिहाजा, तमाम मुद्दों को लेकर शैलेश तिवारी परिवहन अधिकारी ने बताया कि इन छह अपराध में शराब पीकर वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना, बेलगाम गति से वाहन चलाना, चौराहे और तिराहे पर रेड लाइट जंप करना, भार वाहन में ओवरस्पीडिंग करना और भार वाहन में यात्रियों का परिवहन करना में अब तक तीन महीने के लिए लाइसेंस निलंबित होता था, लेकिन अब सीधे लाइसेंस के निस्तारीकरण की कार्रवाई की जायेगी। और स्कूल कॉलेज में जाकर बच्चों को रोड सेफ्टी के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।
शैलेश तिवारी, आरटीओ (प्रवर्तन), देहरादून