Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

देहरादून फोटोग्राफर्स वेलफेयर सोसाइटी ने देहरादून में कैनन सिनेमेटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया

आज दिनांक 6 जुलाई को होटल कैलिस्टा मे कैनन कम्पनी द्वारा सिनेमेटोग्राफी कार्यशाला  का आयोजन देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी को सहयोगी बनकर किया जिसमे 70 से अधिक सदस्यों ने फिल्म मेकिंग व आधुनिक सिनेमाटिक टिप्स की जानकारी कैनन सिनेमा विशेषज्ञ गौरव मार्कन द्वारा दी गयी. कैनन  से वर्कशॉप मे शिवम अवस्थी (RBM), अमित शर्मा, जितेंद्र कुमार, रहे देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी देहरादून की एक मात्र संस्था है जो महानगर के फोटोग्राफर्स के लिए समय समय पर सभी कम्पनियों के सहयोगी बन सदस्यों के लिए वर्कशॉप आयोजित करती है इस बार सभी सदस्यों को कम्पनी द्वारा सर्टिफिकेट भी दिये गए. समिति के संस्थापक मनीष शर्मा जी का कहना है की फोटोग्राफर समाज अपने कार्य क्षेत्र से अलग बहुत से सामाजिक कार्यो मे अपनी पूर्ण भागीदारी निभाता है जैसे विश्व फोटोग्राफी दिवस पर विशाल रक्त दान व् निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, बेसहारा पशुओ के इलाज के लिए शेल्टर को दवाइयाँ प्रदान करना, दिव्यंको के लिए संभव मदद व निर्धन बच्चो को पढाई के लिए हर संभव मदद प्रदान करती है इन सब नेक कार्यों मे देहरादून के फोटोग्राफर्स अपना पूरा सहयोग करते है जिसके लिए वह सब धन्यवाद के पात्र है

आज सोसायटी के लिए बड़े हर्ष का दिन है आज महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ फोटोग्राफर् बड़े भाई दिलबाग सिंह जी देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी की कार्यकारिणी मे सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा की देहरादून मे सोसायटी द्वारा फोटोग्राफर्स व समाज के हित मे किया जा रहा कार्य अति सारानीय है सबके साथ नेक कार्य मे हम सब मिलकर कार्य करेंगे. अगस्त माह मे आने वाला विश्व फोटोग्राफी दिवस समिति द्वारा हर वर्ष की तरह से और भी विशाल मनाया जायेगा जिसमे उत्तराखंड सरकार व छेत्र के सभी बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम मे समिति से आसिफ असलम, गौरव नागपाल, देवेश प्रजापति, तर्मिंदर् सिंह, परविंदर सिंह, विकास गुप्ता, संजय मित्तल, अनिल कुमार, बौबी जी, इंद्रजीत सिंह, गगन बत्रा, शिवराज ठाकुर, सतीश ठाकुर, अवनीश आर्य, शुभम शर्मा, तरुण राठौर, मनीष वर्मा गुलज़ार सिंह, अमित, दीपक दरगंन, आदि शामिल थे .

Leave a Comment

[adsforwp id="60"]