शरीर के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है वह हमें मजबूती और स्फूर्ति प्रदान करती है. जो लोग शरीर को बहुत ज्यादा मजबूत रखना चाहते हैं वो कम से कम 25 से 30 बार पुश अप्स करना पसंद करते हैं. जो बेहद एनर्जी वाला वर्कआउट होता है. लेकिन यही पुश अप्स 50 से 60 बार कर लेना बहुत बड़ी बात मानी जाती है. ऐसे में ज़रा सोचिये क्या हाल होगा उन लोगो का जो 60-70 या 100-150 नहीं बल्कि 400 बार पुश अप्स करने लगेंगे. एक स्कूल में छात्रों को यही सजा दी गई.
जो एक्सरसाइज शरीर की मजबूती के लिए की जाती हो उसे जब जरूरत से ज़्यादा कर लिया जाए तो वो नुकसानदायक भी साबित हो सकती है. एक स्कूल में कोच ने छात्रों को सजा के तौर पर 400 पुश अप्स करने को कहा जिसे पूरा करते करते छात्रों की हालत ऐसी हो गई कि कई अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद पैरेंटस का गुस्सा स्कूल के खिलाफ़ फूट पड़ा.
कोच ने दी ऐसी सज़ा कि अस्पताल पहुंच गए छात्र
टेक्सस में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए. एक फुटबॉल कोच ने स्कूली छात्रों से नाराज होकर उन्हें ऐसी सजा दी जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया. कोच ने स्टूडेंट्स को 400 बार पुश अप्स करने की सजा दी और इस दौरान उन्हें एक भी बार वॉटर ब्रेक तक नहीं लेने दिया लिहाजा बच्चे ऐसे बेहाल हुए कि 8 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना शुक्रवार को स्कूल में एथलेटिक क्लास के दौरान हुई. न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, कवॉल-हीथ हाई स्कूल के हेड फुटबॉल कोच जॉन हैरेल ने ही छात्रों को 400 पुशअप्स जैसी सख्त सज़ा दी थी. इस केस के सामने आने के बाद फिलहाल उन्हें फील्ड ड्यूटी से बाहर कर दिया गया है.
सजा के बाद बच्चों की बिगड़ी हालत तो आगबबूला हुए पेरेंट्स
वहीं मामले के बाद छात्रों के पैरंट्स इस कदर आगबबूला हो उठे कि उन्होंने कहा कि हम बेहद भरोसे पर अपने बच्चों को स्कूल को सौंपते हैं ये सोचकर की वहां उनका बेहतर ख्याल रखा जाएगा, लेकिन अगर वहां ऐसी जानलेवा सज़ा दी जाएगी तो उनका भरोसा स्कूल पर से उठ जाएगा. फिलहाल स्कूल प्रिंसिपल ने ऐसी घटना दोबारा न होने का भरोसा देते हुए जांच होने तक आरोपी टीचर को छुट्टी पर भेज दिया है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर स्टूडेंट्स ने ऐसा क्या किया था, जिसके चलते कोच उन्हें ऐसी सख्त सजा देने पर मजबूर हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 16:10 IST