देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेल के फुटबॉल मुकाबलों का समापन मंगलवार को हुआ, जहां पुरुष वर्ग का फाइनल और कांस्य पदक मैच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर, हल्द्वानी में खेले गए। इन रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए 12,000 से अधिक दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे।
फाइनल: 10 खिलाड़ियों के साथ केरल ने रचा इतिहास
फाइनल मुकाबला केरल और उत्तराखंड के बीच हुआ, जहां पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। दूसरे हाफ में 53वें मिनट में केरल के गोकुल एस ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
हालांकि, केरल के लिए स्थिति तब मुश्किल हो गई जब उनके खिलाड़ी सफवान एम को 75वें मिनट में रेड कार्ड मिला, जिससे केरल को बाकी मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। इसके बावजूद, केरल की डिफेंस ने उत्तराखंड को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और 1-0 की जीत के साथ केरल ने 38वें राष्ट्रीय खेल में फुटबॉल का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। उत्तराखंड को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
कांस्य पदक मुकाबला: दिल्ली ने असम को हराया
कांस्य पदक के लिए दिल्ली और असम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दिल्ली के महीप अधिकारी ने 20वें मिनट में पहला गोल दागा, जिसके बाद 44वें मिनट में जासनबोक बुफ़हांग ने दूसरा गोल कर दिल्ली को 2-0 की मज़बूत बढ़त दिला दी।
हालांकि, असम ने भी हार नहीं मानी और पहले हाफ के इंजरी टाइम (45+2′) में अक्रंग नाज़ारी ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। दूसरे हाफ में दिल्ली के आदित्य अधिकारी ने 72वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को फिर से 3-1 की बढ़त दिलाई। असम के ज्वंगबला ब्रह्मा ने 82वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-2 किया, लेकिन मैच के अंतिम लम्हों में (90+6′) आदित्य अधिकारी ने अपना दूसरा और दिल्ली के लिए चौथा गोल कर 4-2 से जीत सुनिश्चित कर दी।
इस जीत के साथ दिल्ली ने कांस्य पदक अपने नाम किया, जबकि असम को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
हल्द्वानी के फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह एक यादगार दिन रहा, जहां उन्होंने रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठाया और अपने राज्य की टीमों का जोश बढ़ाया।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- 163 बिल्डरों को रेरा का नोटिस, कॉमन एरिया की रजिस्ट्री खरीदारों के पक्ष में न कराने पर सख्ती
- देहरादून में होगा जनसंपर्क का “महाकुंभ” — 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस 13–15 दिसंबर तक
- मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 68.26 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन
- कुमाऊँ उदय सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम धामी, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
- बहदराबाद ATS सेंटर पर परिवहन अधिकारीयों का कड़ा निरीक्षण।
- कैंट विधानसभा में कांग्रेस रैली को सफल बनाने हेतु जोरदार जनसंपर्क अभियान
- सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने राष्ट्र को अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत युवा देने में रचा स्वर्णिम इतिहास – सीएम धामी
- मुख्यमंत्री ने किया 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास
- मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने प्रमुख पर्यटक स्थलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा
- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुयी रोप-विकास समिति की बैठक आयोजित
Saturday, December 13

